Kia ने अपनी सबसे बेहतरीन SUV को करा बंद, लोगों को मिला झटका! कीमत सिर्फ 10.79 लाख रुपए,जानें डिटेल्स

 
Kia ने अपनी सबसे बेहतरीन SUV को करा बंद, लोगों को मिला झटका! कीमत सिर्फ 10.79 लाख रुपए,जानें डिटेल्स

Kia Sonet Anniversary Edition:  किआ मोटर्स ने अपनी सोनेट गाड़ी का एनिवर्सरी एडिशन (Kia Sonet Anniversary Edition) वेबसाइट से हटा दिया है. कंपनी ने अपनी पॉपुलर सब-कॉन्सेप्ट एसयूवी के इस एडिशन को अक्टूबर 2021 में पेश किया था और इसकी कीमत 10.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी. किआ सोनेट एनिवर्सरी एडिशन 4 कलर्स और दो इंजन विकल्प में आती थी. इसमें 1.0 लीटर का टीजीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता था. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन कार के HTX वैरीअंट पर बेस्ड था, जो स्टैंडर्ड वर्जन से ₹40000 महंगा था.

डिजाइन

इसके डिजाइन की बात करें तो एनिवर्सरी एडिशन को कुछ यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए थे. गाड़ी के ग्रिल, स्किड प्लेट, सेंटर व्हील कैप और साइड में ऑरेंज एक्सेंट देखने को मिलता था. अंदर की तरफ बेहद लिमिटेड बदलाव किए गए थे, जिसमें एनिवर्सरी एडिशन लिखा हुआ मिलता था. इसके अलावा इसमें HTX के स्टैंडर्ड फीचर्स, जैसे एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, स्टार्ट स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते थे.

WhatsApp Group Join Now

इंजन

इसके इंजन की बात करें तो कार को 1.0-लीटर T-GDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया गया था जो 118bhp और 172Nm का टार्क पैदा करता था. इसे छह-स्पीड iMT या सात-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था. जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन मैनुअल मोड में 99बीएचपी और 240एनएम का टॉर्क और ऑटोमैटिक मोड में 113बीएचपी और 250एनएम का जेनरेट करता था. 

वर्तमान में किआ सोनेट के लाइन-अप में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 7.69 लाख रुपए से लेकर 14.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है.

इसे भी पढ़े: Honda का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर गर्दा उड़ाने को तैयार, बेहतरीन रेंज के साथ 23 जनवरी को देगा मार्केट में दस्तक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story