Kia EV5: किआ ने अपनी इस शानदार कार से उठाया पर्दा, 180 डिग्री तक घूम जाएगी सीट, जानें फुल डिटेल्स

 
Kia EV5: किआ ने अपनी इस शानदार कार से उठाया पर्दा, 180 डिग्री तक घूम जाएगी सीट, जानें फुल डिटेल्स

Kia EV5: Kia Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में पेश कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV5 से पर्दा उठा दिया है. हालांकि कंपनी इसे अगले साल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है.

Kia EV5

आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार में असिमेट्रिकल डिजाइन के साथ 21 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. किआ के नए मॉडल को आइसबर्ग मैटे ग्रीन कस्टम शेड के साथ पेश किया गया है. ये कार कंपनी द्वारा बताई गई सिल्वर थीम जैसा नजर आता है. इसके अलावा कार पर सबल ब्लू अंडरटोन का असर भी है.

WhatsApp Group Join Now

ईवी5 के केबिन की बात करें तो डैशबोर्ड पर बड़ी सिंगल स्क्रीन मिलेगी जो डैशबोर्ड की आधी जगह घेरेगी. दिलचस्प बात ये है कि इसमें गोल स्टीयरिंग व्हील की जगह ऑक्टेगोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके साथ कुछ कैपेसिटिव बटन दिए गए हैं. सीट के बीच में सेंटर कंसोल नजर नहीं आया है.

ईवी5 की सीटों के आगे स्टोरेज एरिया है, जहां सीटिंग अरेंजमेंट किसी बेंच जैसा नजर आता है. ईवी9 की कई खूबियों के साथ ईवी5 में 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें हैं. कॉन्सेप्ट कार में फुल-लेंथ पैनोरमिक सनरूफ का मजा भी मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 50 लाख रुपए तक कि कीमत में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक

Tags

Share this story