Kia EV9: Kia Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब लाइक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में मार्केट में पेश कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Motors ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार EV9 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने अपनी इस कार में लेवल 3 एडीएएस सिस्टम भी प्रदान कराया है.
Kia EV9
आपको बता दें कि किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 को ग्लोबल बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी की ओर से पेश की गई ईवी9 का कॉन्सेप्ट वर्जन है और आने वाले समय में इसे चीन सहित कुछ खास बाजारों में पहले पेश किया जा सकता है.
Kia EV9 Features
अब आपको बता दें कि इसकी सीटों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा. इसमें तीन रो में सीटें दी जाएंगी और इसे ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें हॉरिजान्टल डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को दिया गया है. इसमें 14 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टेयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटिड लोगो के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Kia EV9 Safety Features
कंपनी की इस एसयूवी को अब तक की सबसे बेहतरीन तकनीक के साथ पेश किया गया है. इसमें लेवल-3 का ADAS दिया गया है जबकि अभी की कई कारों और एसयूवी में लेवल-2 ADAS सिस्टम दिया जाता है. इस एसयूवी में कुल 15 सेंसर होंगे जिनमें LIDARs सेंसर भी शामिल होंगे.
Kia EV9 Range
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 541 किलोमीटर तक दौड़ लगा सकती है. 800 वोल्ट के चार्जिंग की क्षमता वाले चार्जर से इसे 15 मिनट में चार्ज करने के बाद 239 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान करी है. साथ ही कंपनी ने कीमतों से भी अभी तक पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक