{"vars":{"id": "109282:4689"}}

500 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ बेहद हाईटेक फीचर्स से लैस होगी Kia Motors की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च

 

Kia Motors की कई धाकड़ कार्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार EV 9 का टीजर जारी किया है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में करीब 500 किमी से भी ज्यादा की रेंज उपलब्ध करा सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Kia Motors EV 9

आपको बता दें कि Kia EV9 कॉन्सेप्ट 4,929 mm लंबी, 2,055 mm चौड़ी और 1,790 mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 3,100 mm है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट कार इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जिसे भारत में बेचे जाने वाले Kia EV6 में भी इस्तेमाल किया गया है. 

Image Credit- Kia Motors

Kia Motors EV 9 Range

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. Kia EV9 कॉन्सेप्ट को संभवतः 77.4kWh बैटरी पैक के साथ शोकेस किया जाएगा. यह EV6 में मिलने वाले दो बैटरी पैक से बड़ा है. किआ ने अभी तक इसके आउटपुट आंकड़ों का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है.

https://twitter.com/KiaInd/status/1608089612085506049

उम्मीद है कि Kia EV9 एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को करीब 2023 के मध्य में मार्केट में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Kia Motors की इस धाकड़ कार ने Toyota Innova की बढ़ाई टेंशन, महज इतनी कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट