Kia Price Hike: किआ ने दिया झटका! 1 लाख रुपए बढ़ाई अपनी इन पॉपुलर गाड़ियों की कीमतें, जानें डिटेल्स

 
Kia Price Hike: किआ ने दिया झटका! 1 लाख रुपए बढ़ाई अपनी इन पॉपुलर गाड़ियों की कीमतें, जानें डिटेल्स

किआ ने भारतीय मार्केट में काफी जल्दी अपना नाम बना लिया है। अगर आप अब किआ की कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा। क्योंकि भारतीय मार्केट में वाहन निर्माता कंपनी ने अब अपने कुछ कारों की कीमत में बढ़ोतरी की है। आपको बता दे किआ इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल्स के दाम में 1 लाख रुपए तक की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने साल 2023 में पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है.

MPV

कारेन्स एमपीवी के सभी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वेरीएंट्स की क़ीमत में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है, वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरीएंट्स 25,000 रुपए मंहगी हो गई है। डीजल वेरिएंट्स की एक्स -शोरुम कीमत 45,000 रुपए बढ़ा दी गई है। किआ कारेन्स की नई एक्स-शोरूम क़ीमत अब 10.20 लाख रुपए बढ़ा दी गई है। 10.20 लाख रुपए से 18.45 लाख रुपए के बीच इसकी कीमत है.

WhatsApp Group Join Now

KIA Sonet

आपको बता दे कॉरेन्स की तरह किआ सोनेट के नैचुरली एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 20,000 रुपए तक महंगी है और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ट्रिम्स 25,000 रुपए मंहगा है। वहीं डीजल वेरिएंट्स की कीमत 40,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब 7.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

KIA Seltos

किआ सेल्टोस 1.5-लीटर डीज़ल, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल के तीन इंजन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 50 हाजर रुपये अधिक हुई है। वहीं अब पेट्रोल वेरिएंट के लिए 20 हजार रुपए और टर्बो-पेट्रोल वर्ज़न्स के लिए 40,000 रुपए अधिक खर्च करना होगा। किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत अब 10.69 लाख रुपए है.

KIA EV9 

आपको बता दें कंपनी ने पहली बार किआ EV9 की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिससे अब GT लाइन और GT लाइन एडब्ल्यूडी वेरीएंट्स 1 लाख रुपए तक महंगी हो गई है। इसके अलावा किआ इंडिया आने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में 11 जनवरी को नई-जनरेशन किआ कार्निवल और किआ EV9 कॉन्सेप्ट को भी दिखाएगी.

इसे भी पढ़े: Maruti Grand Vitara CNG हुई धमाकेदार पेश, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story