Kia Seltos: Kia Motors की कई धांसू गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Kia Seltos कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपनी इस कार को एक नए इंजन के साथ मार्केट में उतार दिया है.
Kia Seltos
आपको बता दें कि इसके इंजन को आरडीई और ई20 फ्यूल के लिए अपडेट कर दिया गया है. लेकिन अब इस कार में केवल 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो-डीजल इंजन का ही विकल्प रह गया है, इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन को लाइनअप से हटा दिया गया है.
सेल्टोस में अब सिर्फ दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp/144Nm का आउटपुट जेनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन 116hp/250Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. डीजल इंजन में अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की जगह 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन दिया गया है, साथ ही इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक भी मौजूद है. इसके NA पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा इस कार में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Kia Seltos Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 10.89 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 19.65 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors जल्द ही अपनी बेहतरीन गाड़ियों को मार्केट में करेगी पेश, बेहद स्टाइलिश होगा लुक