Kia Seltos Diesel Vs Tata Nexon EV Drag race: इन दोनों गाड़ियों में हुई रेस, देखिए Diesel और Electric में से किसने जीती रेस

 
Kia Seltos Diesel Vs Tata Nexon EV Drag race: इन दोनों गाड़ियों में हुई रेस, देखिए Diesel और Electric में से किसने जीती रेस

आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी रेस के बारे में जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरहसल यह ड्रैग रेस Tata Nexon Ev और Kia Seltos Diesel के बीच हुई है. ये दोनों गाड़ियां अपनी जगहों पर बहुत प्रचलित हैं. बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार का निर्धारण करने के लिए आजकल Drag race काफी आम होती जा रही है. बहुत से रेसर्स youtube चैनल पर अपना प्रदर्शन पोस्ट करते रहते हैं.

https://youtu.be/bobnR2Aak-s

YouTuber Arun Panwar और उनके दोस्त एक खुले रास्ते पर ड्रैग रेस करने का फैसला लेते हैं. इसके बाद तीसरी हॉर्न पर रेस शुरू होती है. Kia Seltos Diesel शुरुआत से ही बढ़त बना लेता है. हालांकि, कुछ गलत फहमी की वजह से रेस को दोबारा से किया जाता है. लेकिन थोड़ी देर बाद Kia Seltos Diesel का 1500 सीसी इंजन Tata Nexon EV के 127 bhp motor पर हावी होता दिखता है. लेकिन जिस प्रकार से Tata Nexon EV ने उड़ान भरी थी वह तारीफ के काबिल है. 

WhatsApp Group Join Now

Drag Race: कैसे हैं Tata Nexon EV और Kia Seltos Diesel के फीचर्स

दोनों गाड़ियों की खासियत और फीचर्स की तुलना की जाय तो Tata Nexon EV एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो 127 bhp मोटर के साथ 255 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. हालांकि इसका पिकअप थोड़ा स्लो है. यह लगभग बाकी गाड़ियों से 2 सेकंड देरी से पिकअप लेता है. लेकिन पावर के मामले में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं.

वहीं दूसरी ओर अगर हम Kia Seltos Diesel की बात करें तो ये डीजल गाड़ी 1500 सीसी इंजन के साथ आती है. यह पूरी ऑटोमैटिक गाड़ी है. इसमें 113 bhp पावर वाला इंजन दिया गया है जो 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंटीरियर्स काफी शानदार हैं.

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Tata Nexon EV में 2 एयरबैग और Kia Seltos में 4 एयरबैग दिए हुए हैं. दोनों गाड़ियों की कीमत पर नजर डालें तो Tata Nexon EV का टॉप मॉडल लगभग 17 लाख रूपए एक्स शोरूम है वहीं Kia Seltos Diesel के टॉप मॉडल की कीमत करीब 18 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है.

यह भी देखें: Drag Race टाटा Harrier Vs महिन्द्रा XUV700 ड्रैग रेस, जानिए कौनसी रही सबसे आगे

Tags

Share this story