Kia Seltos Facelift: किया मोटर्स कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किया मोटर्स जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किया अपनी नई Seltos Facelift को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. साथ ही इस कार में कंपनी काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है.
Kia Seltos Facelift
आपको बता दें कि इस नई कार में कंपनी फ्रंट ग्रिल पर स्टार मैप सिग्नेचर लाइटिंग और नए फ्रंट बम्पर उपलब्ध कराएगी. यह डे रनिंग लाइट्स और वर्टिकल शेप की फॉग लाइट्स को एडजस्ट करता है. इसमें बैक-अप लैंप के साथ टेलगेट पर रियर लाइटिंग डिजाइन और निचले बम्पर पर रियर रिफ्लेक्टर सामने की सिग्नेचर लाइटिंग से मिलते जुलते हैं. नई सेल्टॉस गनमेटल फिनिश के साथ एक्सक्लूसिव फ्रंट ग्रिल डिजाइन, शानदार डिजाइन वाले 18-इंच वील्स, ब्लैक ब्रिज-टाइप रूफ रैक, ग्लॉस ब्लैक डोर गार्निश और एक्स-लाइन बैजिंग के साथ आती है.
New Seltos Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस धांसू कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक स्क्रीन डिस्प्ले से लैस है. इसमें 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच का सेंटर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें डिजिटल गेज अपग्रेड और नए डैश ट्रिम के साथ नया 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें डिजिटल की 2 टच भी मिलता है, जिसके जरिए कार को आईफोन, ऐप्पल वॉच और सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करके लॉक, अनलॉक किया जा सकता है. साथ ही यह मैप और इंफोटेनमेंट ओवर-द-एयर अपडेट के साथ आती है.
Seltos Facelift Engine
आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें 1.6-लीटर टर्बो GDI चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 195bhp की पावर जनरेट करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर MPI इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. यह 147bhp की पावर और 179Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें: Kia की इस शानदार कार को खरीदना हुआ मंहगा, अब आपको चुकाने पड़ेंगे इतने ज्यादा रुपए, जानें डिटेल्स
Don’t Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट