Kiara Advani Cars: कियारा आडवाणी को देश में सभी लोग जानते हैं. हालही में इन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी भी की है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कियारा आडवाणी के पास कई बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों का क्लेक्शन मौजूद है. इसमें BMW से लेकर Mercedes तक की गाड़ियां शामिल हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इन गाड़ियों में कंपनी ने काफी शानदार सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध कराए हैं. इसीलिए आज हम बताते हैं कि और कौन सी गाड़ियों की शौकीन हैं कियारा आडवाणी.
Kiara Advani Cars Audi A8L
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी की कार कलेक्शन में सबसे खास कार ऑडी की है. उनके पास Audi A8L कार है. इसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है जिनमें फुट मसाज का फीचर भी शामिल है. इसके अलवा इसमें इंटीग्रेटिड स्क्रीन दी जाती है जिससे पीछे बैठने वाले व्यक्ति क्लाइमेट कंट्रोल, सीट एडजस्टमेंट के साथ ही कम्फर्ट सीट पोजिशन को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं.

इस कार में कंपनी इतना दमदार इंजन देती है जिससे जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 5.7 सेकेंड में हासिल की जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत करीब 1.56 करोड़ रुपए रखी है.
Mercedes Benz E Class

अब आपको बता दें कि कियारा के पास मर्सिडीज बेंज की ई क्लॉस लग्जरी सेडान भी है. कंपनी की ई क्लॉस 220डी वैरिएंट एक्ट्रेस की कलेक्शन में शामिल है. इसकी कीमत करीब 72 लाख रुपए है और इसमें भी बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. इनमें वाइडस्क्रीन कॉकपिट, टचपैड, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, थर्मोट्रॉनिक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंबिएंट लाइटिंग, एक्टिव पार्क असिस्ट, पैनोरमिक सनरुफ, मेमोरी सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं.
BMW 530D
बीएमडब्लू की कार भी इस लिस्ट में शामिल है. बीएमडब्ल्यू की 530डी भी कियारा आडवाणी की कार्स की लिस्ट में शुमार है. इस सीरीज की कार की भारत में कीमत करीब 68 लाख रुपए से शुरू होती है. फीचर्स के तौर पर इसमें 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, फोर जोन ऑटो एसी, लाइव कॉकपिट, हरमन कार्डन का सराउंड साउंड सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, हेड्स अप डिस्प्ले, एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, वॉयरलेस चार्जर, एडवांस्ड कार आई 2.0 शामिल हैं. इसमें कंपनी तीन लीटर का डीजल इंजन देती है जिससे कार को 265 हॉर्स पावर के साथ 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड तक आने में सिर्फ 5.7 सेकेंड का ही समय लगता है.
BMW X5

कियारा के पास बीएमडब्ल्यू की ही एसयूवी भी है. एक्स5 एसयूवी की कीमत कंपनी ने करीब 98 लाख रुपए रखी है. इसे जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में 5.5 सेकेंड का समय लगता है. इसमें भी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी पैनोरमिक सनरुफ, लेजर लाइट्स, आरामदायक लैदर सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, फोर जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी