जानें Tata की Sumo कार के नाम का राज, इसलिए हुई थी चर्चित

 
जानें Tata की Sumo कार के नाम का राज, इसलिए हुई थी चर्चित

टाटा ग्रुप ने अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए लोगों के लिए अपनी कई कारों को लांच किया है लेकिन आज हम आपको टाटा की एक ऐसी कार के नाम का राज बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आश्यर्चकित रह जाएंगे. क्या आप जानते हैं कि टाटा की कार 'टाटा सूमो' क्यों रखा गया ? आइए आज हम आपको इस नाम का राज बताते हैं...

टाटा मोटर्स कंपनी ने जब अपनी कार ‘टाटा सूमो’ बनाई और उसे लांच करने के बारे में सोचा तो इस कार का नाम रखने की बात आई, कि आखिर इस कार का नाम क्या रखा जाए. इसके बाद इस पर चर्चा की गई. फिर इस कंपनी ने सोचा और फ़ैसला किया कि वे अपने ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ता सुमंत मूलगोकर (Sumant Moolgaokar) को श्रद्धांजलि देने हेतु उनके नाम पर कार का नाम रखेंगे. इसके बाद उनके नाम के सरनेम के पहले दो अक्षरों को मिलाकर इस कार का नाम ‘सूमो’ रखा गया.

WhatsApp Group Join Now

इन पदों पर रह चुके हैं सुमंत मूलगोकर

भारत के एक बिजनसमैन सुमंत मूलगोकर (Sumant Moolgaokar) ‘टाटा मोटर्स’ के आर्किटेक हैं. वे ‘टाटा इंजीनियरिंग व लोकोमोटिव’ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. इसके साथ ही मारुति सुजुकी में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भी काम करते थे. फिर सुमंत मूलगोकर ने ‘टाटा स्टील’ कंपनी में उपाध्यक्ष का पद भी संभाला था.

आपको बता दें कि कई वर्षों पूर्व ‘टाटा मोटर्स’ द्वारा ‘टाटा सूमो’ (TATA Sumo) नाम से एक कार की लांच की गई थी. टाटा मोटर्स की सबसे कम कीमत वाली प्रसिद्ध हुई कार ‘टाटा नैनो’ बाजार में काफी छाई रही थी. फिर इस कंपनी की ‘जगुआर’ जो कि लग्ज़री कार है वह भी काफी लोगों को पसंद आई. यह कार अब भी भारत में काफी प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें: 6 लाख वाली कार को बिना Emi घर लाएं मात्र 1.60 लाख में, जानें कैसे खरीदें

Tags

Share this story