KTM Duke 390 Vs Bajaj  Dominar 400 Bike Race Accident: इन दोनों बाइक में हो रही थी रेस, देखिए कुछ ही देर में इस बाइक का हुआ ये हाल

 
KTM Duke 390 Vs Bajaj  Dominar 400 Bike Race Accident: इन दोनों बाइक में हो रही थी रेस, देखिए कुछ ही देर में इस बाइक का हुआ ये हाल

आपने bike race तो देखी ही होंगी. लेकिन आज हम बताने वाले हैं ऐसी बाइक रेस जिसमें हुआ कुछ ऐसा जिसे आप भी जरुर देखना चाहेंगे. दरहसल कई youtubers बाइक रेस कि videos youtube पर डालते रहते हैं. आज ऐसे ही एक youtuber के बारे में बात करते हैं. Guri The Rider नाम से एक youtuber ने कुछ समय पहले एक बाइक रेस कि विडियो पोस्ट की थी. यह रेस कई बाइक्स के बीच थी. लेकिन फिलहाल यह मेन रेस KTM Duke 390 और Dominar 400 के बीच हुई है.  

https://youtu.be/rf6E1DOeGWY
Video Credit- Guri The Rider/Youtube

Youtuber Guri The Rider और उसके दोस्त एक खुले राजमार्ग पर ड्रैग रेस करने का फैसला लेते हैं. इसके बाद रेस शुरू होती है. KTM Duke 390 शुरुआत से ही बढ़त बना लेता है. हालांकि, यह साधारण है और दोनों बाइक कुछ समय के लिए साथ चलती हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद Dominar 400 का 400 सीसी इंजन KTM Duke 390  के 390 सीसी इंजन पर हावी होता दिखता है.

WhatsApp Group Join Now

उसके कुछ समय बाद दूसरी तरफ से आती बाइक से Dominar की टक्कर हो जाती है. टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ दूर तक Dominar रोड पर गसीटते हुए चली गई. बाइक के गिरते ही गाड़ी में से आग निकलने लगती है. हालांकि वह रोड से घर्षण के कारण होता है. उसके बाद सारे बाइक वाले रुक जाते हैं. और अपने मित्र की सहायता करते हैं. फिलहाल बाइक चालक को इसमें कोई गंभीर चोट नहीं आती है. हेलमेट व बाइक सूट पहने होने की वजह से चालक सुरक्षित बच जाता है. लेकिन बाइक लगभग चकनाचूर हो जाती है.

Bike race  में दोनों हैं कमाल

दोनों बाइक्स की फीचर्स की बात करें तो बजाज डोमिनार में 375 सीसी, 1 सिलेंडर के साथ 40 पीएस पर 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला धांसू इंजन मौजूद है. इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस सिस्टम भी दिया गया है. साथ ही इस बाइक में विशाल 13 लीटर की ईँधन टंकी भी है. इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत लगभग 2.18 लाख रुपए है.

वहीं दूसरी ओर युवाओं में मशहूर केटीएम ड्यूक की बात करें तो इस बाइक में 373 सीसी, 1 सिलेंडर के साथ 43 पीएस पर 37 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला दमदार इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें भी दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस सिस्टम दिया हुआ है. इस बाइक में भी एक विशाल ईंधन टैंक दिया गया है. जिसकी अधिकतम क्षमता करीब 14 लीटर है. इस शानदार बाइक की एक्स शोरुम कीमत करीब 2.88 लाख रुपए है.

यह भी देखें: Kia Seltos Diesel Vs Tata Nexon EV Drag Race इन दोनों गाड़ियों में हुई रेस, देखिए Diesel और Electric में से किसने जीती रेस

Tags

Share this story