पिछले महीने इन cars की हुई बल्ले-बल्ले, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, अभी जानें किसने मारी मार्केट में बाज़ी

 
पिछले महीने इन cars की हुई बल्ले-बल्ले, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, अभी जानें किसने मारी मार्केट में बाज़ी

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन cars मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार cars के बारे में जिसे आप बेहद ही सस्ती कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki की कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन Maruti Alto और S-Presso को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसीलिए पिछले महीने भी इन दोनों गाड़ियों ने मार्केट में अपना जलवा कायम रखा हुआ है. साथ ही आपको बता दें कि इन दोनों कार्स की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 5 लाख रुपए तक है. साथ ही इनमें आपको जबरदस्त लुक के साथ ही धांसू माईलेज भी देखने को मिल जाती है.

ऐसी हैं ये cars

आपको बता दें कि हैचबैक सेगमेंट मारुति के लिए हमेशा से मजबूत कड़ी रहा है. इसमें कई मिनी और कॉम्पैक्ट मॉडल शामिल हैं. मारुति के पास मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं. कंपनी ने अक्टूबर में इन दोनों कार की 24,936 यूनिट बेचीं. सालभर पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस सेगमेंट में 21,831 गाड़ियां बेची थीं.

WhatsApp Group Join Now
पिछले महीने इन cars की हुई बल्ले-बल्ले, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, अभी जानें किसने मारी मार्केट में बाज़ी
Image Credit- Maruti suzuki

दूसरी तरफ, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर शामिल हैं. इन 7 मॉडल की कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 76,685 यूनिट बेचीं. अक्टूबर 2021 में इसकी 48,690 यूनिट बिकी थीं.

पिछले महीने इन cars की हुई बल्ले-बल्ले, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, अभी जानें किसने मारी मार्केट में बाज़ी
Image Credit- Maruti suzuki

इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी की ये cars आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शऩ साबित हो सकती हैं. साथ ही इन गाड़ियों को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. इसके साथ ही ये मार्केट की सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली गाड़ियां भी मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार का नया अवतार जल्द होगा मार्केट में लॉन्च, बेहद सस्ती कीमत में मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

Tags

Share this story