Royal Enfield कि इस नई बाइक कि ताजा तस्वीरें आई सामने, देखिए आधुनिक साइलेंसर के साथ है बहुत कुछ नया, जानिए इसकी कीमत

 
Royal Enfield कि इस नई बाइक कि ताजा तस्वीरें आई सामने, देखिए आधुनिक साइलेंसर के साथ है बहुत कुछ नया, जानिए इसकी कीमत

Royal Enfield की बहुप्रतीक्षित हिमालयन 450 के आने कि सुगबुगाहट जोरों से है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कि इस नई बाइक में नए तरीके के साईलेंसर मौजूद हैं. हालही में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये बाइक बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही है. इसके साथ ही ये बाइक KTM 390 एडवेंचर को टक्कर भी देगी. इसमें अपेक्षाकृत आधुनिक डिजाइन और काले रंग का हीट-शील्ड भी है. टेल सेक्शन की छवियों से नए एलईडी टर्न इंडिकेटर्स का पता चलता है. एक ऐसा हार्डवेयर जो हमने अभी तक किसी भी प्रोडक्शन-स्पेक Royal Enfield मोटरसाइकिल पर नहीं देखा है.

गजब के फीचर्स और स्पोर्टी लुक है इस Royal Enfield बाइक में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Royal Enfield Himalayan के साइलेंसर में बड़ा बदलाव किया गया है. अब तक के रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडल की तुलना में इसका साइलेंसर एकदम अलग होगा. ये किसी स्पोर्टी बाइक के जैसा होगा. इससे पहले रॉयल एनफील्ड की किसी भी बुलेट या बाइक्स में ऐसा देखने को नहीं मिला है. इस बाइक में आगे 21 इंच और पीछे 17 इंच के व्हील मिल सकते हैं. पुराने मॉडल की तुलना में इसका फ्यूल टैंक भी बड़ा हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

बहुत मजबूत इंजन

Royal Enfield कि इस नई बाइक कि ताजा तस्वीरें आई सामने, देखिए आधुनिक साइलेंसर के साथ है बहुत कुछ नया, जानिए इसकी कीमत
Image Credit- Royal Enfield

नई Himalayan 450 में कंपनी एकदम मजबूत और नई तकनीक से बना इंजन दे सकती है. ये 450cc का दमदार इंजन होगा. इसके साथ ही ये 40 bhp का पावर और 45 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. हालांकि अभी इंजन को लेकर कंपनी ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. हिमालयन के मौजूदा मॉडल में 411cc का इंजन दिया है. ये 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी कंपनी ऐड कर सकती है.

यह भी देखें: Bajaj कि ये बाइक है आम इंसान कि पहली पसंद, देती है 80 से भी ज्यादा का माईलेज, अभी देखिए इस कमाल कि बाइक के फीचर्स

Tags

Share this story