Lexus LC500h: 3.5 लीटर इंजन और 12.3 इंच की टचस्क्रीन के साथ आ गई नई लेक्सस कार, कीमत उड़ा देगा होश

 
Lexus LC500h: 3.5 लीटर इंजन और 12.3 इंच की टचस्क्रीन के साथ आ गई नई लेक्सस कार, कीमत उड़ा देगा होश

Lexus LC500h: Lexus India ने हालही में अपनी एक बेहद धांसू लग्जरी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में काफी दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने नई कार Lexus LC500h को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस कार में बेहद जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस कार में आपको तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार कई लग्जरी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Lexus LC500h Features

आपको बता दें कि इस नई लग्जरी कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसमें एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक नया सॉफ्टवेयर इंटरफेस भी दिया गया है. साथ ही नई टचस्क्रीन एक बहुत जरूरी एर्गोनोमिक अपडेट है. सेंटर कंसोल से अब टचपैड को हटा लिया गया है, क्लीनर लुक और बेहतर उपयोगिता के लिए सेंटर कंसोल पर फिर से कुछ बटन दिए गए हैं. नई स्क्रीन के कारण डैशबोर्ड काफी एडवांस दिखता है.

WhatsApp Group Join Now

Lexus LC500h Powertrain

इंजन को देखें तो कंपनी ने अपनी इस धांसू कार में 3.5 लीटर, नेचरली एस्पिरेटेड V6 पेट्रोल इंजन प्रदान कराया है. साथ ही ये इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक सेल्फ-चार्जिंग लिथियम-आयन बैटरी के साथ जुड़ा है. यह इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंबाइंड तौर पर 354 एचपी की पॉवर और 330 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें CVT के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके साथ ही ये कार महज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Lexus LC500h Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.39 करोड़ रुपए रखी है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Lexus RX 2023 Audi, BMW की बैंड बजाने आ गई नई लग्जरी कार, मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन

Tags

Share this story