{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Lexus की न्यू जनरेशन कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 

Lexus India की Cars देश में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. ये गाड़ियां लग्जरी सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बना कर चल रही हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी नए साल के Auto Expo 2023 में अपनी एक New Generation RX को शोकेस कर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी बेहद मंहगी कार एलएक्स 500 को भारतीय मार्केट में उतार दिया है.

Lexus New Generation RX Features

आपको बता दें कि एक लग्जरी एसयूवी होने के कारण इसके केबिन में मौजूद फीचर्स के साथ ही कंफर्ट लेवल  को भी बढ़ाया जाएगा. बढ़ी हुई चौड़ाई और व्हीलबेस के कारण केबिन में अधिक स्पेस मिलेगा, साथ ही डैशबोर्ड में भी एक डिज़ाइन ओवरहाल दिया गया है. ज्यादा प्रीमियम सर्फेस के साथ अब इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और बड़ा हो गया है. नया मॉडल 14 इंच के टचस्क्रीन से लैस होगा. साथ ही यह कंपनी की पहली कनेक्टेड कार होगी.

Image Credit- Lexus India

Lexus New Generation RX Variants

अब आपको बता दें कि भारत में Lexus RX का 450h+ मॉडल 1.11 करोड़ रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें 3.5L, V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो के नए वर्जन में नहीं मिलेगा. 2023 RX में 2.4L और 2.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन यूनिट मिलेगा. इसके ग्लोबल मॉडल में 350, 350h, 500h और 450h+ जैसे चार वेरिएंट्स मौजूद हैं. जबकि लेक्सस ने कहा है कि वह ऑटो एक्सपो में नए आरएक्स के केवल दो वेरिएंट को प्रदर्शित करेगी.

यह भी पढ़ें: Lexus की इस एसयूवी के आगे Toyota Fortuner भी हो जाएगी फेल जबरदस्त लुक्स के साथ फीचर्स उड़ाएंगे होश, जानें कीमत