Home ऑटो Lexus अपनी बेहद स्टाइलिश कार को इस साल करेगी मार्केट में पेश,...

Lexus अपनी बेहद स्टाइलिश कार को इस साल करेगी मार्केट में पेश, धांसू फीचर्स के साथ कई गाड़ियां हो जाएंगी फेल, जानें डिटेल्स

Lexus RX new car
Image Credit- Lexus India

Lexus India की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही मार्केट में पेश करने का प्लान बना चुकी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस नए साल के Auto Expo 2023 में कंपनी अपनी बेहद स्टाइलिश कार RX को पेश कर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Lexus RX Features

आपको बता दें कि ग्लोबल स्तर पर मिलने वाली आरएक्स में कंपनी 275 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन ऑफर करती है. फीचर्स के तौर पर आएक्स में वॉयरलैस एपल कारप्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर व्यू मिरर, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, ट्रैफिक जाम असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. लेक्सस की ओर से इसमें सेफ्टी सिस्टम 3.0 भी दिया जाता है, जिसमें प्री-कॉलिजन सिस्टम के साथ पेडेस्ट्रियन डिटेंशन, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, रोड साइन असिस्ट, ऑल स्पीड डाइनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल के साथ स्पीड कर्व मैनेजमेंट सिस्टम और इंटेलीजेंट हाईबीम सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Image Credit- Lexus India

Lexus RX Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस शानदार कार को करीब 50 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. कंपनी अपनी इस कार में बेहद तगड़े इंजन के साथ ही शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराएगी. जिससे लोगों को ये कार काफी सुरक्षित महसूस हो सके.

यह भी पढ़ें: Lexus की न्यू जनरेशन कार जल्द देगी मार्केट में दस्तक, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट