LML Electric Scooter: अब एलएमएल मार्केट में उतारेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कंपनी का धांसू प्लान

 
LML Electric Scooter: अब एलएमएल मार्केट में उतारेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कंपनी का धांसू प्लान

LML Electric Scooter: कुछ दशक पहले आपने LML की स्कूटर लगभग हर दूसरे आदमी के पास देखी होगी. LML Vespa Scooter ने मार्केट में खूब धम मचाई थी. लोगों ने इसे खरीदना शुरू किया और ये मार्केट में छा गई. मगर कुछ साल पहले ये मार्केट से बिल्कुल गायब हो गई. अब खबर ये है कि LML Electric Scooter मार्केट में एंट्री मारने वाली है. कंपनी तीन प्रोडक्ट जल्द ही लॉन्च करेगी जिसपर प्लान बनाया है. इसमें एलएमएल की इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक शामिल है और इसके अलावा एक स्कूटर या एक बाइक भी मार्केट में आ सकती है.

कैसा है LML Electric Scooter का प्लान?

90 के दशक की पॉपुलर बाइक कंपनी LML भारतीय ऑटोमोबाइल्स मार्केट में पिछले कुछ सालों से नहीं आ रही है. मगर खबर है कि कि कंपनी जल्द ही LML Electric Scooter समेत दो मॉडल और उतारेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीईओ योगेश भाटिया ने बताया कि एलएमएल इलेक्ट्रिक ने अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग किया है. इस कारोबार को बढ़ाने के लिए 500 रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है. कंपनी 2023 की दूसरी छमाही में इंडियन मार्केट में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है. LML Electric ने पहले ही Saera Electric Auto Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिपिंग की थी.

WhatsApp Group Join Now
LML Electric Scooter: अब एलएमएल मार्केट में उतारेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कंपनी का धांसू प्लान
Image Credit- LML

सारिया इलेक्ट्रिक ने हरियाणा के बावल में अमेरिकी कल्ट बाइक के प्रोड्यूसर हार्ले डेविडसन के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण किया. योगेश भाटिया ने बताया कि कंपनी दूसरा प्रोडक्ट हाइपरबाइल लॉन्च कर सकती है. वहीं इसका तीसरा प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी. निवेश के तौर पर 350 से 500 करोड़ का इस्टिमेट बनाया गया है. LML Electric ने जर्मनी की eROCKIT AG के साथ पार्टनरशिप कर लिया है. दोनों कंपनियां एक ज्वाइंट वेंचर में इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक को बनाएगी. इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक इंडियन मार्केट के लिए नया होगा.

इसे भी पढ़ें: Best Mileage Car: नवरात्रि पर खरीदें 29 हजार डिस्काउंट के साथ सबसे सस्ती कार, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story