LML ने एक बार फिर से भारतीय मार्केट में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपना पहले भी एक स्कूटर भारतीय मार्केट में पेश किया था. अब आपको बता दें कि LML ने Auto Expo 2023 में अपना एक बेहतरीन स्कूटर Star को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्कूटर में तगड़ा रेंज भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.
LML Star Features
आपको बता दें कि स्कूटर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है. स्कूटर 360 डिग्री कैमरा, हैप्टिक फीडबैक और एलईडी लाइटिंग के साथ आएगा. इसके आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स से इसे भारतीय बाजार में फायदा मिल सकता है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में एक इंटरेक्टिव डिस्प्ले है, जिसे कस्टाइज किया जा सकता है. इसमें टेक्स्ट डिस्प्ले होता है जिसे ग्राहक के मूड के अनुसार मॉडिफाइ किया जा सकता है. स्कूटर के अन्य फीचर्स में एंबिएंट लाइटिंग, इंटीग्रेटेड डीआरएल, बैकलाइट और इंडिकेटर्स शामिल हैं जो मूल रूप से इंटीग्रेटेड हैं.
LML Star Range
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्कूटर के रेंज से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 150 किमी तक की रेंज प्रदान करा सकती है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत से भी अभी तक खुलासा नहीं किया है. साथ ही आपको बता दें कि LML Star में एबीएस, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे तगड़े सेफ्टी फीचर भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: LML का ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर गर्दा उड़ाने को तैयार, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी महज इतनी