Low Price Bikes: आजकल लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और माईलेज वाली बाइक ज्यादा पसंद करते हैं. इसका मुख्य कारण है बढ़ते हुए पैट्रोल के दाम. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक्स के बारे में जिसमें आपको शानदार माईलेज के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी काफी कम रखी गई है. इस लिस्ट में Hero Motocorp से लेकर होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) की बाइक्स भी मौजूद हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स को खरीदना भी बेहद आसान है क्योंकि कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक शानदार फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती हैं.
Low Price Bikes Hero HF Deluxe
Hero Motocorp की HF Deluxe कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक मानी जाती है. इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 61 हजार रुपए रखी गई है. वहीं इसमें शानदार 97.2सीसी का इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 8 पीएस की पावर पर 8.05 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 70 किमी का माईलेज भी प्रदान कराती है.
Bajaj CT 110X
Bajaj Auto की सीटी 110एक्स (CT 110X) भी काफी शानदार माईलेज बाइक मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 115सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8.6 पीएस की पावर पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही ये बाइक भी आपको करीब 70 किमी प्रति लीटर तक का धांसू माईलेज देती है.
Bajaj Platina 110
Bajaj Auto की इस शानदार बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 68 हजार रुपए रखी गई है. साथ ही ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी मानी जाती है. इस बाइक में कंपनी ने 115सीसी का इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 8.60 पीएस की अधिकतम पावर पर 9.81एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करने में माहिर है. साथ ही ये बाइक आपको करीब 80 किमी प्रति लीटर का माईलेज प्रदान कराती है.
Honda CD110 Dream
Honda Motorcycle की CD110 Drream भी सबसे बेहतरीन माईलेज बाइक मानी जाती है. इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने करीब 71 हजार रुपए रखी है. वहीं इसमें कंपनी ने 109.51 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 8.79 पीएस की पावर पर 9.30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. ये बाइक आपको करीब 65 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में भी सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Adventure Bikes पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह फर्राटा भरती हैं ये जबरदस्त बाइक, कीमत महज इतनी