अरे वाह! सिर्फ 3 लाख रुपए में Tata की ये लाजवाब गाड़ी मिलेगी, माइलेज और फीचर्स देंख हो जाएंगे दीवाने, जानें पूरी डिटेल्स

Tata Altroz

Image Credit- Tata Motors

टाटा अल्ट्रॉज शोरूम डिलीवरी वो भी तीन लाख रुपये में, चौंकिए मत! ऐसा आसानी से हो सकता है. टाटा की पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रॉज पर कंपनी की तरफ से चल रही स्कीम्स को देखते हुए इस कार का बेस वेरिएंट आपको तीन लाख रुपये तक पड़ सकता है. ऐसे में आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट कम है तो भी आप किसी छोटी कार को लेने की जगह टाटा अल्ट्रॉज जैसी ट्रैंडी और फीचर्स से लैस हैचबैक के मालिक बन सकते हैं.

गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रॉज की एक्स शोरूम कीमत 6.34 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में सभी के मन में सवाल उठेगा कि ये कार कैसे 3 लाख रुपये में कैसे मिलेगी तो इसका गणित समझने की जरूरत है. आइये आपको बताते हैं कि आपको ये कार कैसे तीन लाख रुपये में पड़ेगी…

Image Credit- Tata Motors

3 लाख की ये है कैल्कुलेशन

टाटा की तरफ से अल्ट्रॉज के 2022 मॉडल पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर है. यदि आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करते हैं और उसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये लगाई जाती है तो इस कार को देने के बाद अल्ट्रॉज के बेस वेरिएंट की कीमत आपको 3.85 लाख रुपये पड़ेगी. इसके साथ ही 2022 मैन्युफैक्चर्ड कार लेने पर आपको 60 हजार तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसी के साथ कंपनी की ओर से 5 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. यदि आपकी पुरानी कार भी टाटा की है तो आपको 10 हजार का लॉयलटी बोनस भी मिलेगा. इसी के साथ कंपनी व डीलरशिप अल्ट्रॉज पर 10 हजार तक की एक्सेसरीज भी दे रही हैं. इस तरह से आपको टाटा अल्ट्रॉज केवल तीन लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिल सकती है. हालांकि इसमें रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का अलग खर्च आपको देना होगा.

सेफ्टी की 5 स्टार रेटिंग

टाटा अल्ट्रॉज को ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसे इंडिया की सबसे सेफ हैचबैक में से एक माना गया है. कार को क्रैश टेस्ट में 5, एडल्ट सेफ्टी में 4 और चाइल्ड सेफ्टी में 4.3 स्टार मिले हैं. टाटा की ये तीसरी गाड़ी है जिसे एनसीएपी रेटिंग में 5 स्टार मिले हों. टाटा नेक्सॉन और पंच को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है.

अब सीएनजी भी

अल्ट्रॉज अभी तक 1199 सीसी पेट्रोल और 1497 सीसी डीजल इंजन के साथ मार्केट में अवेलेबल थी. इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्‍शन था. अब कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार पेट्रोल पर अल्ट्रॉज का माइलेज 18.33 किमी. प्रति लीटर का है, वहीं डीजल पर ये 23 किमी. तक का माइलेज देती है.

इसे भी पढ़े: Hero Vida Electric Scooter: हीरो के इस स्कूटर को लेने के लिए मच गई होड़, इन शहरों में धड़ाधड़ हो रही डिलीवरी

Exit mobile version