Mahindra की इन दो गाड़ियों ने मचाया धमाल,दिसंबर में जबरदस्त 61% की हुई बिक्री,जानें डिटेल्स

 
Mahindra की इन दो गाड़ियों ने मचाया धमाल,दिसंबर में जबरदस्त 61% की हुई बिक्री,जानें डिटेल्स

Best selling Mahindra cars: दिसंबर महीने में दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. कंपनी ने बीते महीने कार बिक्री में 61 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में 28,445 पैसेंजर व्हीकल बेचे, जो 2021 के दिसंबर में बेचे गए 17,722 वाहनों से 61 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के लिए यूटिलिटी व्हीकल सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. इस सेगमेंट में महिंद्रा ने 28,333 वाहन रजिस्टर किए हैं. कार और वैन सेगमेंट में, वाहन निर्माता ने पिछले महीने 112 यूनिट बेचीं, जो दिसंबर 2021 में दर्ज 253 यूनिट से 56 प्रतिशत कम है.

इन दो कारों ने बदली किस्मत!

पिछले काफी समय से महिंद्रा की दो कारें बेस्ट सेलिंग रही हैं. पहली कार महिंद्रा बोलेरो है, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज करती आ रही है. जबकि दूसरी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो है. स्कॉर्पियो भी ताबड़तोड़ बुकिंग के चलते देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कार बनी हुई है. कंपनी की इस ग्रोथ के चलते इन दो कारों को वजह माना जा सकता है. 

WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा ने एक नियामक फाइलिंग में यह भी कहा कि उसने अप्रैल-दिसंबर 2022 की अवधि में 259,858 वाहन बेचे, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रजिस्टर 150,665 यूनिट्स से 72 प्रतिशत ज्यादा है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में, कंपनी ने इसी अवधि के दौरान 257,849 यूनिट बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 148,903 यूनिट्स से 73 प्रतिशत ज्यादा थी.

ऑटोमेकर की बिक्री के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए, ऑटोमोटिव डिवीजन, एम एंड एम लिमिटेड के अध्यक्ष, वीजय नाकरा ने कहा कि ग्राहकों की निरंतर रुचि के कारण दिसंबर 2022 में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल पोर्टफोलियो में मजबूत डिमांड हुई है. उच्च मांग ने वाहन निर्माता को यात्री वाहन खंड में 61 प्रतिशत की वृद्धि और कुल 45 प्रतिशत की वृद्धि देखने में मदद की थी. उन्होंने यह भी बताया कि सप्लाई चेन में रुकावट अभी खत्म नहीं हुई है. 

ये रहीं टॉप 3 कंपनियां

मारुति सुजुकी पहले पायदान पर रही. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 1,39,347 वाहनों को बेचा है. दूसरे पायदान पर टाटा मोटर्स आ गई है, जिसकी दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 72,997 यूनिट रही है. जबकि तीसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) रही, जिसकी कुल बिक्री दिसंबर में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 यूनिट रही.

इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki Ertiga: जानें कितनी सुरक्षित है मारुति की ये कार, क्या हैं सेफ्टी फीचर्स और कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story