Mahindra Electric Cars: Mahindra की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra अगले महीने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इनका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Mahindra Electric Cars
आपको बता दें कि कार बनाने वाली कंपनी फॉर्मूला ई ग्रिड पर अपनी महिंद्रा रेसिंग फैक्ट्री टीम लेकर आई है जो उसकी शुरुआत के बाद से फॉर्मूला ई का हिस्सा रही है. टीम M9Electro रेस कार पर भी फोकस दे रही है. हैदराबाद E Prix वीकेंड इसलिए भारत में महिंद्रा के फ्यूचर पैसेंजर के डेब्यू के लिए रास्ता खोल रहा है.

Mahindra XUV.e
महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को दो अलग-अलग ब्रांड्स में बांटा गया है XUV.e और BE. BE कंपनी की ओर से नया इलेक्ट्रिक-ऑन्ली सब ब्रांड है. XUV.e के दो मॉडल्स मौजूद हैं. जबकि BE के तीन मॉडल्स हैं.
जहां दोनों मॉडल लाइन्स में पूरी तरह यूनिक डिजाइन होगा. वहीं, इनमें समान इलेक्ट्रॉनिक INGLO प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा. XUV.e रेंज पहली रेंज होगी, जिसका दिसंबर 2024 से प्रोडक्शन शुरू होगा. इसके बाद अक्टूबर 2025 से BE मॉडल्स पर काम शुरू किया जाएगा.
Mahindra Electric Cars Features
अब आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. XUV.e8 का कॉन्सेप्ट XUV700 के समान है. इसके बाद कंपनी XUV.e9 लेकर आएगी, जो पूरी तरह नया व्हीकल होगा. इसका प्रोडक्शन अप्रैल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की BE रेंज 2025 से आनी है. इसका लुक दूसरी कारों से अलग रहेगा. इसमें सी शेप का LED हेडलैम्प होगा. BE रेंज की शुरुआत BE.05 coupe-SUV से होगी और इसे स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर लेबल किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपनी इन गाड़ियों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar को मात्र 5 लाख में करें अपने नाम, कमाल के फीचर्स लूट लेंगे दिल