अगस्त में Mahindra करने जा रही धमाल, ये इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जानें कीमत

 
अगस्त में Mahindra करने जा रही धमाल, ये इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जानें कीमत

Mahindra भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि डिमांड को बढ़ता देख सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर जोर दे रही हैं. इसी कड़ी में अब Mahindra भी अपनी धांसू electric car को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का मूड बना चुकी है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार को यूरोप से डिजाइन करवाया गया है. इसीलिए अब लोगों को इस बेहतरीन कार को लेने कि उत्साह काफी बढ़ चुकी है.

इस दिन आ रही Mahindra की ये इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि इससे पहली दिखाए गए टीज़र वीडियो से पता चलता है कि नई Mahindra इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में विशिष्ट सी-आकार के एलईडी हेडलैंप होंगे. जो एक पतली एलईडी पट्टी, स्पोर्टी अलॉय व्हील, स्थापित रियर व्यू कैमरों के साथ ओआरवीएम और पूरी चौड़ाई वाली एलईडी स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़े स्लिम एलईडी टेललैंप से जुड़े होंगे.

WhatsApp Group Join Now
अगस्त में Mahindra करने जा रही धमाल, ये इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च, जानें कीमत
Image Credit- Mahindra

आने वाली इलेक्ट्रिक Mahindra एसयूवी में एलईडी रेड लाइट के साथ सेंटर कंसोल पर एकीकृत सिंगल रोटरी नॉब के साथ फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर लेआउट, रैपराउंड हेडरेस्ट के साथ बकेट सीट, अलग तरह से डिज़ाइन किया गया लीवर और एक हेक्सागोनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा.

नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट XUV 700 के समान बड़े डिजाइन किए गए सेंटर कंसोल और डुअल स्क्रीन सेटअप की पेशकश करेगी. जबकि कार निर्माता आगामी ई-एसयूवी के बारे में चुप्पी साधे हुए है. ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मध्यम आकार की एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी होने की संभावना है. नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा ई-एक्सयूवी300 हो सकती है जिसने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की. इसका अंतिम उत्पादन मॉडल 2023 की शुरुआत में बिक्री के लिए जाने की सूचना है.

यह भी पढ़ें: Kia की इस कार को लेने की लगी कतार, धांसू ऑफर के जरिए मात्र इतने में मिल रही ये गाड़ी

Tags

Share this story