खुशखबरी! आज लॉन्च होगी नई Mahindra Thar, इसके दमदार इंजन देख हो जाएंगे फैन, जानें कीमत

 
खुशखबरी! आज लॉन्च होगी नई Mahindra Thar, इसके दमदार इंजन देख हो जाएंगे फैन, जानें कीमत

Mahindra Thar RWD: महिंद्रा जल्द ही थार एसयूवी के कुछ नए किफायती वेरिएंट पेश करेगी. इसमें नए पावरट्रेन और कलर ऑप्शन सहित कई बदलाव होंगे. इसके ऑफिसियल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नए महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी (Mahindra Thar 2WD) वेरिएंट के ब्रोशर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. इसे आज यानी 9 जनवरी को पेश किया जाना है. दिन में किसी समय इसकी कीमतों की घोषणा होगी. महिंद्रा थार का आगामी 2WD वेरिएंट इसके 4X4 वेरिएंट के जैसा ही दिखेगा. सिर्फ इसपर 4X4 बैज नहीं मिलेगा. इसे दो नए कलर- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया जाएगा. 

नई Mahindra Thar 2WD के इंजन ऑप्शन

इसके अलावा, थार के 2डब्ल्यूडी वर्जन्स सिर्फ हार्ड-टॉप रूफ के साथ अवेलेबल होंगे. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा. थार के 2WD वेरिएंट में नया 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 बीएचपी) मिलेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा. दूसरी ओर इसके 4X4 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा, जो 6-स्पीड MT और AT के साथ आता है. थार के 2WD और 4X4, दोनों वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी विकल्प के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

नई Mahindra Thar 2WD की कीमत और बुकिंग

महिंद्रा थार के 4X4 वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 13.59 लाख रुपए से 16.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है. आगामी 2023 Mahindra Thar 2WD की कीमत इससे काफी कम होने की उम्मीद है. इसकी कीमतें 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती हैं. इसकी बुकिंग आप सीधे महिंद्रा के शोरूम और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से करा पाएंगे. यह फोर्स गोरखा और आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी.

इसे भी पढ़े: Vehicle Challan: अगर रेड लाइट पर रुके है तभी कटेगा आपका चालान, जानें क्या है ये सख्त नियम!

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story