comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोMahindra Thar 2WD: जल्द ही Mahindra Thar का आ रहा है सस्ता मॉडल, जानें कीमत

Mahindra Thar 2WD: जल्द ही Mahindra Thar का आ रहा है सस्ता मॉडल, जानें कीमत

Published Date:

Mahindra (महिंद्रा) अपनी लोकप्रिय एसयवी Thar (थार) का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन पेश करने के लिए तैयार है। इसकी अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। इस समय थार की कीमत 13.59 लाख रुपए से शुरू होती है जो हाई और लो रिडक्शन गियर के साथ पार्ट-टाइम 4WD वाले डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए है। थार 2WD में कुछ नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.

न्यू कलर

Mahindra Thar के इस ज्यादा किफायती वर्नज की कुछ यूनिट्स इसके लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंच चुकी हैं। यह एक चमकदार नई ब्रॉन्ज शेड के साथ देखा गई है जो XUV300 TGDI में देखे गए कलर जैसा दिखता है.

कलर ऑप्शन

इस समय Mahindra Thar को 6 बॉडी पेंट शेड्स में पेश किया जाता है। जिसमें ब्लू, ग्रे, बेज, कॉपर, रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं। यह संभव है कि इन सभी रंगों को Tha 2WD वर्जन में भी अवेलेबल कराया जाए, जिसमें नई ब्रॉन्ज कलर एक्सक्लूसिव इसके लिए हो। ये भी हो सकता है की Thar में व्हाइट बॉडी पेंट का ऑप्शन भी हो.

हाल ही में हुई स्पॉट

आनेवाली इस एसयूवी को हाल ही में बिने ढंके हुए स्पॉट किया गया था। यानी इसके लुक और डिजाइन को छिपाने के लिए स्टिकर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था। जिससे एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले इसके सभी डिटेल्स का खुलासा हो गया.

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Thar 2WD में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी है इसलिए यह सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव है। थार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा 1.5-लीटर डीजल इंजन वही यूनिट है जो XU300 में दिया गया है। लेकिन अब इसमें AdBlue फ्लूइड का भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 116 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। पावर आउटपुट को लगभग 15 बीएचपी घटाया गया है लेकिन दोनों इंजनों के लिए टॉर्क आउटपुट बराबर है.

गियरबॉक्स

Mahindra 2WD Thar लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन एक ऑप्शन के तौर पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) मिलेगा। इसके हार्डटॉप और सॉफ्ट टॉप दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Thar 2WD का वजन Thar 4WD से कम होगा। यह इसके छोटे इंजन की वजह से है और इसमें 4WD सिस्टम नहीं मिलता है.

फीचर्स

हाल ही के एक विडियो में नए Thar 2WD वर्जन में होने वाले बदलावों को देखा जा सकता है। इस वर्जन में 4X4 बैजिंग नहीं होगी। इसके अलावा, नए एंट्री-लेवल थार मॉडल लुक्स और फीचर्स के मामले में 4X4 वर्जन के जैसा ही होगा। महिंद्रा ने Thar 2WD के अंदर सेंटर कंसोल में एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और एक लॉक/अनलॉक बटन भी शामिल किया है.

अनुमानित कीमत

महिंद्रा थार 2WD की कीमत लगभग 11-14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। यह आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगा, जिसे पांच दरवाजों वाले अवतार में 2WD और 4WD विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: Upcoming Electric Cars: जनवरी 2023 में पेश होंगी यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें इनकी दमदार रेंज और कीमत

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...