Mahindra XUV 300 Vs Tata Harrier: इन दोनों गाड़ीयों में कौन ही है सबसे ज्यादा सेफ, अभी देखिए सेफ्टी रेटिंग्स में हुआ ये खुलासा

 
Mahindra XUV 300 Vs Tata Harrier: इन दोनों गाड़ीयों में कौन ही है सबसे ज्यादा सेफ, अभी देखिए सेफ्टी रेटिंग्स में हुआ ये खुलासा

आप जब भी कार खरीदते हैं तो सबसे पहले उसका माईलेज और सुरक्षा देखतें हैं. इसीलिए देश में ऐसी कई गाड़ीयां हैं जिसका सेफ्टी टेस्ट किया जाता है. और उसके बाद ही कंपनी इन्हें मार्केट में पेश करती है. आज हम बात कर रहें हैं Mahindra XUV 300 और Tata Harrier कि.  जी हां अगर आपके पास भी इन गाड़ीयों में से कोई है तो अभी देखिए कि इन दोनों में से कौन सी गाड़ी ज्यादा सुरक्षित होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये दोनों गाड़ीयां अपने सेगमेंट में अब तक कि सबसे धांसू कार्स हैं.

टाटा मोटर्स कि बात करें तो इस कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल टियागो को जी-एनसीएपी से 4-स्टार स्कोर प्राप्त हुआ है. जबकि अल्ट्रोज़, नेक्सॉन और पंच जैसे अन्य मॉडल 5-स्टार रेटिंग का दावा करते हैं. फिर भी टाटा हैरियर और सफारी का एनसीएपी द्वारा परीक्षण किया जाना बाकी है. दूसरी ओर महिंद्रा के अधिकांश नए मॉडलों का एनसीएपी स्कोर अच्छा है. उदाहरण के लिए Mahindra XUV 300 ने ग्लोबल-एनसीएपी परीक्षणों में नेक्सॉन को पीछे छोड़ दिया और इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग प्राप्त है.

WhatsApp Group Join Now

ये है Mahindra XUV 300 और Tata Harrier कि रेटिंग्स

हाल ही में Mahindra XUV 300 और Tata Harrier के बीच हुआ उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कपूरथला इलाके में हादसा हुआ था. इस हादसे में सफ़ेद रंग का बेबी-XUV, हैरियर को टक्कर मार देता है. जिससे बड़ी SUV का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाता है. दूसरी ओर XUV300 को कोई नुकसान नहीं होता है. दुर्घटना तब हुई जब हैरियर अचानक रुक गई लेकिन XUV300 उपयोगकर्ता समय पर ब्रेक नहीं लगा सका. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन Harrier को कुछ नुकसान हुआ है. हालांकि XUV पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Mahindra XUV 300 Vs Tata Harrier: इन दोनों गाड़ीयों में कौन ही है सबसे ज्यादा सेफ, अभी देखिए सेफ्टी रेटिंग्स में हुआ ये खुलासा
Image Credit- Mahindra

फीचर्स

इस महीने की शुरुआत में Mahindra XUV300 के सभी मॉडलों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई थी. Mahindra XUV300 को फरवरी 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. यह दो पावरट्रेन विकल्पों में आता है - एक 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (109bhp और 200Nm का टार्क) और एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन (115bhp और 300Nm) टॉर्क का). महिंद्रा XUV300 पेट्रोल वेरिएंट अब W4 P DSAT सिल्वर के लिए 8,41,499 रुपए से शुरू होता है. टॉप-एंड मॉडल (W8 OPT AMY P डुअल-टोन रेड रेज) अब 16,64,098 रुपए में उपलब्ध है.

यह भी देखें: लोगों के दिलों पर राज करने आ रही Royal Enfield कि ये धांसू बाइक, शानदार माईलेज के साथ होगी आपके बजट में, अभी देखिए इस बाइक कि खासियत

Tags

Share this story