Mahindra XUV700 EV: Mahindra की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि महींद्रा इस महीने की 10 तारीक यानी 10 फरवरी 2023 को अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार XUV700 का ईवी अवतार मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी शानदार रेंज भी प्रदान करा सकती है.
Mahindra XUV700 EV
आपको बता दें कि Mahindra की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो अलग-अलग ब्रांडों XUV.e और BE में बांटा गया है. XUV.e के अंतर्गत दो मॉडल हैं जबकि BE में तीन हैं. XUV.e रेंज सबसे पहले दिसंबर 2024 से प्रोडक्शन में एंटर करेगी इसके बाद अक्टूबर 2025 से BE मॉडल का प्रोडक्शन होगा.

Mahindra अपनी XUV सीरीज को पहले ही पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ बेच रही है. इसकी XUV700 काफी पॉपुलर कार है. अब इलेक्ट्रिक अवतार में इसे नई पहचान मिलने जा रही है. महिंद्रा भारत में 5 ईवी में सबसे पहले XUV.e8 को पेश करेगी जिसे XUV700 का इलेक्ट्रिक अवतार कहा जा रहा है.
Tata Motors की बढ़ेगी टेंशन
अब आपको बता दें कि महिंद्रा की एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार पहले ही टाटा नेक्सॉन ईवी के लिए मुश्किलें पैदा कर चुकी है. वहीं टाटा जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक अवतार भी लाने वाली है जिस अब महिंद्रा XUV.e8 सीधी टक्कर दे सकती है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्पोर्टी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV400 लोगों के सर चढ़ी इस कार की दीवानगी, इतने हजार यूनिट्स हुए बुक, जानें कीमत