Maruti Alto से भी तगड़ा माइलेज देती है ये 3 सस्ती गाड़ी, कीमत केवल 4 लाख से शुरू,जानें डिटेल्स

 
Maruti Alto से भी तगड़ा माइलेज देती है ये 3 सस्ती गाड़ी, कीमत केवल 4 लाख से शुरू,जानें डिटेल्स

Top Mileage Cars: बहुत लोगों को लगता होगा कि मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी भारत की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार है. लेकिन, असलियत में ऐसा नहीं है. मारुति ऑल्टो सीएनजी से भी अधिक माइलेज देने वाली कारें उपलब्ध हैं. किसी अन्य का निर्माता के पास नहीं बल्कि मारुति सुजुकी के पास ही इससे अधिक माइलेज वाली गाड़ियां हैं, जैसे कि मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी, मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी और मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 सीएनजी. इन तीनों गाड़ियों का माइलेज मारुति ऑल्टो सीएनजी से अधिक है. ऑल्टो सीएनजी का माइलेज लगभग 31.59 km/kg है हालाँकि सेलेरियो सीएनजी, वैगनआर सीएनजी और ऑल्टो के10 सीएनजी का माइलेज इससे अधिक है.

Maruti Suzuki Celerio CNG

इसमें लगभग 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ आपके लिए सीएनजी किट दी गई है. सेलेरियो सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसका पावर आउटपुट- 56.7पीएस/82एनएम तक है. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5.25 लाख रुपये है, जो 7 लाख रुपये तक हो जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये तक है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Wagon R CNG

इसमें आपके लिए दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1 लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल आते हैं. 1-लीटर वाले इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट- 57पीएस और 82.1एनएम तक है. इसमें
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी पर यह 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. कार की कीमत 5.47-7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.34 लाख रुपये तक है.

Maruti Suzuki Alto K 10 CNG

इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जिसके साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट- 57पीएस और 82.1एनएम तक है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है. सीएनजी पर यह 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. इसकी कीमत 3.99- 5.95 लाख रुपये है. इसका सीएनजी वेरिएंट करीब 5.95 लाख रुपये तक का है.

इसे भी पढ़े: नए साल पर तहलका मचाने आ रही Maruti Suzuki की नई EV, जबरदस्त रेंज के साथ होगी काफी हाईटेक

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story