Home ऑटो Maruti Baleno Facelift: जल्द लॉन्च होगी मारूति सुजुकी की नई बलेनो, जानें...

Maruti Baleno Facelift: जल्द लॉन्च होगी मारूति सुजुकी की नई बलेनो, जानें इसकी खासियत

Maruti suzuki baleno
Image Credit- Maruti suzuki

Maruti Baleno Facelift: भारतीय कार बाजार में मारुति सबसे लोकप्रिय ब्रांड है. इसकी बलेनो का नया वर्जन मार्केट में आ चुका है. फेसलिफ्ट वर्जन में AMT सेफ्टी फीचर्स लगे हैं और इसमें आपको एयरबैग्स मिलेंगे. Maruti Baleno Facelift का मॉडल काफी आकर्षक बनाया गया है. मारुति सुजुकी की बलोनो कार का एयरलिफ्ट मॉडल किन शहरों में और किन खासियतों के साथ लॉन्च हुआ चलिए बताते हैं.

नई Maruti Baleno Facelift में क्या है विशेष?

मारुति Baleno Facelift में कार के साइड व्यू आपको खूब पसंद आएंगे. इसमें अलॉय व्हील लगे मिलेंगे जिसका फ्रंट आपको काफी पसंद आएगा. बैक साइड भी रिवाइज्ड भी होगा. इतना ही नहीं नई एलईडी के साथ हेडलैंप भी प्रोजेक्टर्स के साथ देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर नई बलेनो कार का पुल काफी प्रीमियर रहेगा. रिपोर्ट्स की माने तो मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट वर्जन में डिशबोर्ड पर एक नया डिजाइन देखने को मलिेगा. आपको इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन देखने को मिलेगा जो फल से बेहतर टच रिस्पॉन्स देता नजर आएगा.

Image Credit- Maruti suzuki

पुरानी बलेनो की तुलना में नयी बलेनो में काफी नया अंदाज आप देख सकेंगे. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग मिलेंगे. इसके साथ ही HUD डिस्प्ले, रियर कैमरा डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट इस मॉडल में होगा. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नई कारों में मिलेगा. नये हाईब्रिड सिस्टम के कारण गाड़ी का माइलेज 30 किमी प्रति लीटर लगा होगा.

इसे भी पढ़ें: Big Family Car: परिवार के सदस्यों की सेफ्टी के लिए कौन सी है परफेक्ट कार? जानें खूबियां

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट