Maruti Baleno को सिर्फ 5 लाख रुपए में ले जाएं अपने घर, सबसे अधिक हो रही है इसकी बिक्री, जानें डिटेल्स

 
Maruti Baleno को सिर्फ 5 लाख रुपए में ले जाएं अपने घर, सबसे अधिक हो रही है इसकी बिक्री, जानें डिटेल्स

Second Hand Maruti Baleno: दिसंबर 2022 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है. बीते साल ही मारुति ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसमें 360 डिग्री कैमरा और एचयूडी जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स पेश किए थे. इसके बाद से बलेनो की बिक्री में उछाल आया. 

यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रही है. ऐसे में अगर आप भी बलेनो खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो आप पुरानी बलेनो खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं. हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ पुरानी बलेनो देखी हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होती है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Baleno 1.2 Delta and Maruti Baleno

यहां एक Maruti Baleno 1.2 DELTA लिस्ट की गई है, जिसके लिए 5 लाख रुपए की मांग है. कार बिक्री के लिए होशियारपुर में अवेलेबल है. 2019 मॉडल की यह कार कुल 30661 KM चली हुई है लेकिन थर्ड ओनर है. इसमें पेट्रोल इंजन है.

यहां एक अन्य Maruti Baleno 1.2 DELTA भी लिस्ट की गई है, जिसके लिए 5.5 लाख रुपए की मांग है. कार बिक्री के लिए बोकारो में अवेलेबल है. यह भी 2019 मॉडल की कार है. यह कुल 94199 KM चली हुई है. कार फर्स्ट ओनर है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

यहां एक अन्य Maruti Baleno भी लिस्टेड है, जिसके लिए 5.44 लाख रुपए की डिमांड है. कार बिक्री के लिए जमशेदपुर में अवेलेबल है. यह भी 2019 मॉडल की है. यह फर्स्ट ओनर कार कुल 87239 KM चली हुई है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Baleno 1.2 DELTA के 5.7 लाख रुपए की डिमांड है. कार बिक्री के लिए भुज में अवेलेबल है. 2021 मॉडल की यह फर्स्ट ओनर कार कुल 58069 KM चली हुई है. इसमें भी पेट्रोल इंजन है.

इसे भी पढ़े: Tata Ace EV: Tata की ये दमदार छोटे इलेक्ट्रिक ट्रक की रेंज देखकर हो जाएंगे फैन, एक चार्ज में 154 किलोमीटर दौड़ेगी,जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story