Maruti Brezza Vs Maruti Fronx: Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने हालही में अपनी नई कार Fronx को भारतीय मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा इंजन भी प्रदान कराया है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर मारुति प्रांक्स अपनी ही कंपनी की Maruti Brezza से किनती जुदा है. साथ ही आपको बताते हैं कि किस कार में ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx
आपको बता दें कि Maruti Suzuki India ने इस साल Auto Expo 2023 में अपनी इस शानदार कार प्रांक्स को पेश किया है. आपको बता दें कि इस कार के पांच वैरिएंट मार्केट में पेश किए गए हैं. और इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. इसे सिंगल और ड्यूल पेंट स्कीम में पेश किया गया है.

वहीं अब मारुति सुजुकी ब्रीजा (Maruti Suzuki Brezza) की बात करें तो कंपनी की ये कार एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाने वाली कार काफी बेहतरीन मानी जाती है. साथ ही इस कार को हालही में अपडेट भी किया गया है. हालांकि कंपनी अपनी ब्रजी को भी सिंगल और ड्यूल पेंट स्कीम के साथ पेश करती है. मारुति सुजुकी ब्रीजा के कंपनी ने कुल सात वैरिएंट मार्केट में उतारी है.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx Dimension
अब आपको बता दें कि Maruti Fronx की लंबाई 3995 एमएम है और इसकी चौड़ाई 1765 एमएम दी गई है. वहीं इस कार की ऊंचाई 1550 एमएम, व्हीलबेस 2520 एमएम का दिया गया है. अब आपको बता दें कि इसका टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर है. इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

वहीं दूसरी ओर मारुति सुजुकी ब्रेजा की लंबाई 3995 है. ब्रेजा की चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1685 एमएम, व्हीलबेस 2500 एमएम का दिया गया है. इस कार का टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर का उपलब्ध कराया है. इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इससे यह पता चलता है कि मारुति सुजुकी प्रांक्स के मुकाबले में मारुति ब्रीजा में कंपनी ने ज्यादा बूट स्पेस प्रदान कराया है.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx Engine
अब आपको इन दोनों गाड़ियों के इंजन के बारे में बताएं तो कंपनी ने मारुति फ्रॉन्क्स में इंजन के दो विकल्प प्रदान कराए हैं. इनमें एक लीटर टर्बो और दूसरा 1.2 लीटर का के सीरीज इंजन मिलता है. 1.2 लीटर के ड्यूल जेट वीवीटी इंजन से एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है तो टर्बो इंजन से एसयूवी को 100.06 पीएस की पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
वहीं अब मारुति सुजुकी ब्रेजा के इंजन की ओर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें सिर्फ 1462 सीसी का हाइब्रिड इंजन ही उपलब्ध कराया है. इस इंजन से एसयूवी को 75.8 किलोवॉट की पावर के साथ 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx Safety Features
सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार फ्रॉन्क्स में छह एयरबैग्स उपलब्ध कराएं हैं. वहीं मारुति सुजुकी ब्रीजा में भी कंपनी ने 6 एयरबैग प्रदान कराए हैं. इसके अलावा दोनों ही एसयूवी में हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं.

हालांकि फ्रॉन्क्स के जेटा और एल्फा वैरिएंट में कंपनी ने कुछ खास सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. जैसे इन वैरीएंट्स में आपातकालीन अलर्ट, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन एंड ट्रैकिंग, टो-अवे ट्रैकिंग, जियोफैंस, सेफ टाइम अलर्ट, वॉलेट अलर्ट जैसे नए फीचर शामिल हैं जो मारुति सुजुकी ब्रीजा में नहीं उपलब्ध कराए गए हैं.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx Features
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की दोनों गाड़ियों में काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. आपको बताएं कि दोनों गाड़ियों के बेस वैरिएंट्स को छोड़कर मिड वैरिएंट्स में 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जबकि दोनों के टॉप वैरिएंट में 22.86 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

इसके अलावा इन गाड़ियों में एंड्राइल कार प्ले, एपल कार प्ले, ऑन बोर्ड वाइस असिस्टेंट, ओवर द एयर अपडेट, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर, दो ट्विटर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल्स, की-लैस एंट्री जैसे धांसू फीचर्स दोनों ही गाड़ियों में उपलब्ध कराए गए हैं.
Maruti Brezza Vs Maruti Fronx Price
इन गाड़ियों की कीमतों में बारे में बताएं तो मारुति सुजुकी ब्रीजा की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8.19 लाख रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 14 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं मारुति फ्रॉन्क्स की कीमतों से कंपनी ने अभी तक पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन जल्द ही इसकी कीमतों के बारे में कंपनी घोषणा कर सकती है. हालांकि इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरु कर दी है. आप इसे कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 11 हजार रुपए कि टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस स्पोर्टी कार को मात्र 2.5 लाख में ले आएं अपने घर, तगड़े माईलेज के साथ फीचर्स भी हैं दमदार