Maruti Price Hike: मारुती की कारों में आई बढ़ोतरी, नए साल में बढ़े गाड़ियों के दाम, जानें कितनी हुई कीमत

 
Maruti Price Hike: मारुती की कारों में आई बढ़ोतरी, नए साल में बढ़े गाड़ियों के दाम, जानें कितनी हुई कीमत

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किस कार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे है.

महंगी हुई मारुति

भारत की सबसे पसंदीदा कारों को खरीदना महंगा हो गया है। मारुति की ओर से साल 2023 में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि 16 जनवरी 2023 से ही गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी गई है.

कितनी हुई बढ़ोतरी

कंपनी की ओर से सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जनवरी 2023 में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी सभी मॉडल्स के सभी वैरिएंट्स में की गई है। जिसके बाद दिल्ली में अब गाड़ियां महंगी हो गई हैं.

पहले दी थी जानकारी

कंपनी की ओर से दो दिसंबर 2022 को ही यह जानकारी दी गई थी कि नए साल में कंपनी की ओर से गाड़ियो की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की ओर से बताया गया था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वाहन बनाने में आने वाली लागत लगातार बढ़ रही है.

WhatsApp Group Join Now

बिक्री के मामले में कैसा रहा 2022

कंपनी के लिए साल 2022 बिक्री के मामले में काफी बेहतर रहा। अप्रैल 2022 से शुरु हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने दिसंबर 2022 तक कुल 1179292 वाहनों की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने इस अवधि में कुल 1193114 वाहनों को बनाया है। दिसंबर 2022 की बात करें तो कंपनी ने एक महीने में कुल 112010 वाहनों की बिक्री की.

किन कारों की करती है बिक्री

मारुति की ओर से भारत में सबसे सस्ती कार से लेकर लग्जरी और एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री की जाती है। इनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस प्रेसो, बलेनो, सिलेरियो, इग्निस, डिजायर, स्विफ्ट, वैगन आर, सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, ईको जैसी गाडि़यां है.

इसे भी पढ़े: Honda Activa खरीदने का मन बना रहे है तो रुक जाएं! जल्द ही आ रहा है ये बेहद सस्ता स्कूटर, जानें क्या होगी संभावित कीमत

Tags

Share this story