comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोMaruti Price Hike: मारुती की कारों में आई बढ़ोतरी, नए साल में बढ़े गाड़ियों के दाम, जानें कितनी हुई कीमत

Maruti Price Hike: मारुती की कारों में आई बढ़ोतरी, नए साल में बढ़े गाड़ियों के दाम, जानें कितनी हुई कीमत

Published Date:

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से नए साल में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किस कार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे है.

महंगी हुई मारुति

भारत की सबसे पसंदीदा कारों को खरीदना महंगा हो गया है। मारुति की ओर से साल 2023 में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि 16 जनवरी 2023 से ही गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी गई है.

कितनी हुई बढ़ोतरी

कंपनी की ओर से सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। जनवरी 2023 में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी सभी मॉडल्स के सभी वैरिएंट्स में की गई है। जिसके बाद दिल्ली में अब गाड़ियां महंगी हो गई हैं.

पहले दी थी जानकारी

कंपनी की ओर से दो दिसंबर 2022 को ही यह जानकारी दी गई थी कि नए साल में कंपनी की ओर से गाड़ियो की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की ओर से बताया गया था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वाहन बनाने में आने वाली लागत लगातार बढ़ रही है.

बिक्री के मामले में कैसा रहा 2022

कंपनी के लिए साल 2022 बिक्री के मामले में काफी बेहतर रहा। अप्रैल 2022 से शुरु हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने दिसंबर 2022 तक कुल 1179292 वाहनों की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने इस अवधि में कुल 1193114 वाहनों को बनाया है। दिसंबर 2022 की बात करें तो कंपनी ने एक महीने में कुल 112010 वाहनों की बिक्री की.

किन कारों की करती है बिक्री

मारुति की ओर से भारत में सबसे सस्ती कार से लेकर लग्जरी और एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री की जाती है। इनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस प्रेसो, बलेनो, सिलेरियो, इग्निस, डिजायर, स्विफ्ट, वैगन आर, सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, ईको जैसी गाडि़यां है.

इसे भी पढ़े: Honda Activa खरीदने का मन बना रहे है तो रुक जाएं! जल्द ही आ रहा है ये बेहद सस्ता स्कूटर, जानें क्या होगी संभावित कीमत

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...