{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Maruti Suzuki की ये कार पहाड़ों पर भी भरती है फर्राटा, कम कीमत में मिलते हैं शानदार फीचर्स

 

Maruti Suzuki इंडिया की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Alto कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही धांसू माईलेज भी देखने को मिल जाता है. साथ ही यह पहाड़ों पर भी मख्खन की तरह चलने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Alto

आपको बता दें कि ऑल्टो 800 में 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 48PS की पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह पावर आउटपुट कार के साइज के हिसाब से पर्याप्त है. कार को चलाने पर भी कहीं से भी पावर की कमी महसूस नहीं होती है. ऑल्टो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. हालांकि, CNG मोड में आउटपुट गिरकर 41PS और 60Nm हो जाता है. इसका दावा किया गया माइलेज आंकड़े पेट्रोल के लिए 22.05 किमी/लीटर और सीएनजी के लिए 31.59 किमी/किग्रा है.

Image Credit- Maruti suzuki

Maruti Suzuki Alto Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें आपको Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है. इसमें कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS मिलता है.

Maruti Suzuki Alto Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.53 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 5.13 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Swift 6 लाख रुपए में मिलते हैं तगड़े फीचर्स, लुक बना देगा दीवाना