सिर्फ एक लाख रुपए डाउनपेमेंट कर खरीदे Maruti Alto CNG, कितनी होगी EMI, जानिए पूरी जानकारी

 
सिर्फ एक लाख रुपए डाउनपेमेंट कर खरीदे Maruti Alto CNG, कितनी होगी EMI, जानिए पूरी जानकारी

Maruti Suzuki Alto 800 CNG Car Loan Downpayment EMI Details: देश में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा सीएनजी गाड़ियां हैं और इनमें बेस्ट सेलिंग वैगनआर के साथ ही मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी (Maruti Alto 800 CNG) भी है। दरअसल, कम कीमत में खर्च बचाने के लिए यह सस्ती हैचबैक बेहतरीन विकल्प के रूप में है। आप अगर इन दिनों Maruti Alto CNG खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं यह काफी आसान है। आप सिर्फ एक लाख रुपए डाउनपेमेंट कर ऑल्टो सीएनजी खरीद सकते हैं और फिर 5 साल के लिए निश्चित ब्याज दर से मामूली राशि EMI के रूप में भुगतान कर सकते हैं.

फिलहाल आपको बता दें कि 5 सीटर हैचबैक में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प में पेश किया गया है। मारुति ऑल्टो 800 को Std (O), LXi (O), VXi और VXi जैसे ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। मारुति ऑल्टो सीएनजी की माइलेज 31.59 km/kg तक की है.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Alto 800 LXI Optional S-CNG EMI option

देश में मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपए और ऑन-रोड प्राइस 5,55,187 रुपए है। आप अगर ऑल्टो 800 सीएनजी को एक लाख रुपए डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 4,55,187 रुपये लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 फीसदी है और लोन की अवधि 5 साल तक की है तो फिर आपको अगले 60 महीनों के लिए हर महीने 9,449 रुपए ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। ऑल्टो सीएनजी एलएक्सआई विकल्प एस-सीएनजी को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.12 लाख रुपए ब्याज लग जाएंगे.

इसे भी पढ़े: E-Scooter Sales: TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबके उड़ाए तोते! दमदार रेंज के साथ Ola Electric को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story