Maruti Suzuki Alto Vs Alto K10: मारुति सुजुकी की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी मानी जाती है. वहीं Alto K10 को भी देश में काफी पसंद किया जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी कार आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकती है.
Maruti Suzuki Alto Vs Alto K10 Engine
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में कंपनी 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनज किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर इंजन 48 पीएस और 69 एनएम आउटपुट देता है जबकि सीएनजी पर 41 पीएस और 60 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं मिलता है. सीएनजी पर यह 31KM के करीब का माइलेज देती है.

वहीं ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, इसी के साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 67 पीएस और 89 एनएम जबकि सीएनजी पर 57पीएस और 82.1एनएम आउटपुट देता है. ऑल्टो के10 में आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी ऑफर की जाती है.
Maruti Suzuki Alto Vs Alto K10 Features
अब आपको बता दें कि दोनों गाड़ियों में काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है. ऑल्टो 800 में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), कीलैस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर् मिलते हैं. सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वहीं के10 में सीएनजी पर यह 33.85KM का माइलेज ऑफर करती है. इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ ऑल्टो800 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Suzuki Alto Vs Alto K10 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.54 लाख रुपए हैं. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.13 लाख रुपए रखी गई है. तो दूसरी तरफ ऑल्टो के10 के कीमतों की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.95 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ignis और Ciaz खरीदने पर 45 हजार तक की बचत, जानें ऑफर