Maruti Suzuki: आम आदमी के बजट में अब WagonR नहीं बल्कि इस कार की है डिमांड! जानें डिटेल्स

 
Maruti Suzuki: आम आदमी के बजट में अब WagonR नहीं बल्कि इस कार की है डिमांड! जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki: अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगन आर थी लेकिन अब लोगों ने अपनी चॉइस बदल दी है. लोगों के माइंड में मारुति की अल्टो और वैगन आर के नाम के आगे कोई दूसरी कार बजट में फिट नही बैठती थी. लेकिन अब मारुति की बलीनो सबसे ज्यादा डिमांड वाली कार बन गई है.

दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई. इतना ही नहीं, बीते दिसंबर में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में 10वें नंबर पर रही जबकि अल्टो तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह तक नहीं बना पाई. आइये जानते हैं कौन सी कार की डिमांड रही.

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki में कौन सी कार की बढ़ी डिमांड

जो कार सबसे ज्यादा बिकी है, वह भी मारुति सुजुकी की बलीनो है. दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, इसकी कुल 16,932 यूनिट्स बिकी हैं. मारुति बलीनो की प्राइस रेंज 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इस 5 सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है, जिसमें सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है.

Maruti Suzuki: आम आदमी के बजट में अब WagonR नहीं बल्कि इस कार की है डिमांड! जानें डिटेल्स
baleno

पेट्रोल पर यह इंजन 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 77.49पीएस पावर और 98.5एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Toyota की जल्द ही आ रही है Maruti Ertiga जैसे दिखने वाली गाड़ी, KIA Carens को देगी कड़ी टक्कर!

Tags

Share this story