{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Maruti Suzuki Brezza EV: Tata Nexon EV की छुट्टी करने दस्तक देगी ब्रीजा ईवी, 500 किमी की मिलेगी रेंज

 

Maruti Suzuki Brezza EV: Maruti Suzuki India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी ब्रीजा सीएनजी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. जिसके बाद से ही इस कार के इलेक्ट्रिक अवतार के बारे में भी चर्चा शुरू हो गई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार लॉन्च होने के बाद टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Maruti Suzuki Brezza EV

आपको बता दें कि ब्रेजा का हाल ही में लॉन्च हुआ सीएनजी वेरिएंट लोगों ने काफी पसंद किया है और वैगन आर व अर्टिगा के बाद इसकी सबसे ज्यादा बुकिंग कंपनी को मिल रही हैं. इसी को देखते हुए अब कंपनी ने इस मिड साइज एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.

कार को कंपनी अपनी कॉन्सेप्ट कार EVX के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार कर रही है. इसके चलते इसकी लंबाई 4 मीटर तक रखी जा सकती है. क्योंकि ईवीएक्स का प्लेटाफॉर्म 4.3 मीटर का है. वहीं बताया जा रहा है कि इसकी यूएसपी रेंज होगी और कंपनी इस सेगमेंट में ब्रेजा इलेक्ट्रिक को सबसे आगे रखेगी. कंपनी ब्रेजा इलेक्ट्रिक की रेंज 500 किमी. तक की देने पर काम कर रही है.

Maruti Suzuki Brezza EV Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में धांसू फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें एलईडी हैडलैंप के साथ ही फ्रंट ग्रिल में बदलाव दिखेगा. वहीं मल्टीपल डिस्‍प्ले, एडवांस कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल, की लैस एंट्री, ड्राइविंग मोड्स और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स इसमें होंगे. कार की सेफ्टी को लेकर भी काफी बदलाव किए जाएंगे. इसमें 6 एयरबैग्स, बीम प्रोटेक्‍शन, आइसोफिक्स माउंटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी देखे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस शानदार कार के फैन हुए लोग, धांसू फीचर्स के साथ नहीं रुक रही बुकिंग, जानें कीमत