comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोMaruti Suzuki Cars: लॉन्च से पहले ही हिट हो गईं जिमनी और फ्रोेंक्स, मिली इतनी बुकिंग

Maruti Suzuki Cars: लॉन्च से पहले ही हिट हो गईं जिमनी और फ्रोेंक्स, मिली इतनी बुकिंग

Published Date:

Maruti Suzuki Cars: Maruti Suzuki India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार्स के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Jimny और Maruti Fronx को काफी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. इन गाड़ियों को लॉन्च से पहले ही गाड़ियां पसंद किया जा रहा है. साथ ही इनमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Maruti Suzuki Cars

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में दोनों की बुकिंग 35,000 के पार पहुंच गई है. मारुति ने अब तक इनकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया, लेकिन उम्मीद की जा रहा है कि अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है.

Maruti suzuki Cars
Image Credit- Maruti suzuki

5 डोर जिम्मी को खरीदने के लिए महज 25,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसके लिए मारुति की वेबसाइट और मारुति डीलरशिप पर बुकिंग खुली हुई है. दूसरी तरफ फ्रोंक्स को सिर्फ 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है. जिम्नी को करीब 21,000 लोगों ने बुक किया है, वहीं फ्रोंक्स को 12,000 लोगों ने बुक किया है. जल्द ही दोनों की बुकिंग और बढ़ सकती है.

Maruti Suzuki Cars Engine

अब आपको बता दें कि फ्रोंक्स में एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 98.6 बीएचपी की पावर और 147.6 एनएम का टॉर्क विकसित करता है. इंजन को  5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 88.5 बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा.

दूसरी तरफ जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 103 बीएचपी की पावर और 134 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है. बेहतर ऑफ-रोड के लिए AllGrip Pro 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा. कंपनी ने अभी तक दोनों गाड़ियों की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara ग्रैंड विटारा के आगे Hyundai Creta भी टेकती है घुटने, जानें माईलेज, फीचर्स और कीमत

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...