Maruti Suzuki Hybrid Cars: Maruti Suzuki India की कई शानदार कार्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें भारतीय जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं शानदार हाईब्रिड गाड़ियों के बारे में जिसमें आपको जबरदस्त माईलेज देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी दो हाईब्रिड कार्स Maruti Swift और Dzire को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयीर में हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें 40 किमी तक का माईलेज भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Maruti Suzuki Hybrid Cars
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिज़ायर में एटकिंसन साइकिल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिनके 2024 में लॉन्च होने की संभावना है. ऑल न्यू स्विफ्ट इस साल की दूसरी छमाही में ग्लोबल मार्केट में आ सकती है. यह नया मॉडल हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर बेस्ड होगा. इसमें बेहतरीन डिजाइन के साथ और इंटिरियर में काफी सारे बदलाव देखे जा सकते हैं.
नई मारुति स्विफ्ट और डिज़ायर में मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नया 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन आगामी CAFÉ II मानकों को पूरा करेगा. जानकारी के मुताबिक मजबूत हाइब्रिड स्विफ्ट और डिजायर में करीब 35 से 40 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलने की संभावना है.
Maruti Suzuki Hybrid Cars Features
अब आपको बता दें कि इन गाड़ियों में कंपनी बेहद धांसू फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इन गाड़ियों की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Ignis इस कार ने मार्केट में काट रखा भौकाल, बेहद कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स