Maruti Suzuki Swift: Maruti Suzuki की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई Swift 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे.
Maruti Suzuki Swift
आपको बता दें कि नई Maruti Suzuki Swift का लुक काफी स्टाइलिश होगा. इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें राउंड शेप किनारों के साथ अग्रेसिव लाइन्स देखने को मिलेंगी. इसके केबिन में अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल, फिट एंड फिनिश टेक्सचर, और कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

जानकारी के मुताबिक तो नए मॉडल में लंबा व्हीलबेस होगा, जिसके कारण सेकंड रो के स्पेस और बूट स्पेस में इजाफा होगा. जगह को लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह कार पहले के मुकाबले थोड़ी ज्यादा चौड़ी होगी. इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ नए हेडलैम्प्स और चौड़े एयर इंटेक्स दिए जाएंगे. साथ ही नए बॉडी पैनल वाले नए ड्यूल-टोन एलॉय व्हील भी मिलेंगे.
Maruti Suzuki Swift Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. इसमें आपको स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है. इस कार में एक 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 89bhp और 113Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस पावरट्रेन से लैस होने के कारण इसमें 35 से 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस 7 सीटर कार का सबको इंतजार, Mahindra की बढ़ेगी टेंशन