Maruti Suzuki Swift 2023: न्यू जेनरेशन स्विफ्ट इस महीने दे सकती है दस्तक, जानें किन खूबियों से होगी लैस

Maruti Suzuki Swift 2023: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की सबसे चर्चित कार स्विफ्ट मानी जाती है. जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी स्विफ्ट का न्यू जनरेशन मॉडल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस कार में नए इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki New Generation Swift) का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Maruti Suzuki Swift 2023
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक कंपनी नई स्विफ्ट को 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इस कार को कंपनी ड्राइव एंड फील के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. इस नई कार में आपको नया ग्रिल मिल सकता है जिसपर थोड़े बड़े हनीकॉम्ब पैटर्न देखने को मिलेंगे. वहीं इसमें एक नया बंपर भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं इसमें एक नया एलईडी हेडलैंप और नई फॉग लैंप हाउसिंग भी प्रदान कराई जाएगी. इसके साथ ही इसमें ब्लैक-आउट पिलर, इंटीग्रेटेड ब्लिंकर और नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं.
Maruti Suzuki Swift 2023 Features
अब इस नई स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे शेड मिल सकती है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, कोलिजन मेटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद होंगे.
Maruti Suzuki Swift 2023 Engine
मारुति सुजुकी अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट में एक नया हाइब्रिड इंजन प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो इसमें एक नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इस इंजन पर ये कार करीब 40 किमी तक का माईलेज भी प्रदान कराएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लॉन्च के बाद ये कार हुंडई आई20 (Hyundai i20) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Honda City 16 लाख की गाड़ी को मात्र 1 लाख में खरीदने का धांसू ऑफर, जानें क्या है तरीका