Maruti Suzuki कि इस कार ने मार्केट में मचा दिया बवाल, गजब के माईलेज के साथ हो गई लॉन्च, देखिए बेहद कम कीमत में कंपनी ने उतारा

 
Maruti Suzuki कि इस कार ने मार्केट में मचा दिया बवाल, गजब के माईलेज के साथ हो गई लॉन्च, देखिए बेहद कम कीमत में कंपनी ने उतारा

Maruti Suzuki देश कि सबसे पुरानी कार निर्माता कंपनीयों में से एक है. इस कंपनी कि गाड़ीयों को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. लोगो का Maruti Suzuki कि गाड़ीयों पर विश्वास ही गाड़ीयों को सफल बनाता है. इसके साथ ही कंपनी अपनी गाड़ीयों में काफी बेहतरीन माईलेज देने कि कोशिस करती हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी एक शानदार कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसका माईलेज सुनके आपके होश उड़ जाएंगे. दरहसल Celerio कंपनी कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली गाड़ी बन चुकी है. इसका नया मॉडल 35 से ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है.

Maruti Suzuki Celerio देती है 35 का माईलेज

कंपनी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी हैचबैक कार सेलेरियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है. नए अवतार में आकर इस छोटी कार ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. New Celerio की बिक्री में पूरी तरह से 36 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट के साथ पेश किया है. बिक्री के आंकड़ों को देखें तो मार्च महीने में कंपनी ने इस कार की कुल 6,442 यूनिट्स की बिक्री की है. इस साल फरवरी महीने में कंपनी ने इस कार की कुल 9,896 यूनिट्स की बिक्री की थी.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki कि इस कार ने मार्केट में मचा दिया बवाल, गजब के माईलेज के साथ हो गई लॉन्च, देखिए बेहद कम कीमत में कंपनी ने उतारा
Image Credit- Maruti suzuki India

इसे कंपनी के पांचवीं पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट आदि सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कार को कुल 6 रंगों के साथ पेश किया गया है. कंपनी इस कार में 1.2-लीटर क्षमता के K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो डुअलजेट, डुअल वीवीटी तकनीक से लैस है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 65hp पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नए K-Series पेट्रोल इंजन और बेहतर तकनीक से लैस यह कार सीएनजी वेरिएंट पर आपको करीब 35.60 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 5.10 लाख रुपए रखी है.

यह भी देखें: गजब के माईलेज के साथ लॉन्च हुई ये Electric Car, एक बार में 1000 किमी का देती है रेंज, अभी देखिए इस कार में है और भी कई कमाल के फीचर्स

Tags

Share this story