Maruti Suzuki WagonR EV: भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है ये धांसू कार, देखिए इलेक्टिक वैरियंट में कितनी होगी कीमत

 
Maruti Suzuki WagonR EV: भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है ये धांसू कार, देखिए इलेक्टिक वैरियंट में कितनी होगी कीमत

Maruti Suzuki कि WagonR कंपनी कि सबसे ज्यादा सफल गाड़ीयों में से एक रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इसको लेकर एक और प्लान सोच लिया है. दरहसल बढ़ते हुए ईंधन के दामों के बीच इलेक्ट्रित गाड़ीयों कि मांग बहुत बढ़ गई है. हालांकि कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बहुत पहले से ही धाक जमा लिया है. लेकिन इसके साथ ही कंपनी इस शानदार गाड़ी का भी अब इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजारों में फिर से उतारने कि तैयारी में है.

कंपनी ने अब WagonR EV बनाने का फैसला लिया है. हालांकि इसको बनाना काफी मंहगा होता है. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन ICE मॉडल की तुलना में काफी महंगा होते हैं. इसीलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी मंहगी भी हो सकती है. हालही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

WhatsApp Group Join Now

WagonR EV में हो सकते हैं ये खास बदलाव

कंपनी कि इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन में सुजुकी के लोगो में नीले रंग का प्रयोग किया गया है. रियर को भी वर्टिकल टेल लैंप के थोड़े अलग सेट और फिर से डिज़ाइन किए गए बम्पर के साथ तैयार किया गया है. इसके साथ ही ये कार मंहगी होने कि संभावना है. हालांकि कंपनी ने टोयोटा के साथ हाथ मिला लिया है. और अब दोनो कंपनीयां इस आने वाली नई गाड़ी पर फिलहाल काम कर रही हैं.

Maruti Suzuki WagonR EV: भारत में बहुत जल्द लॉन्च हो सकती है ये धांसू कार, देखिए इलेक्टिक वैरियंट में कितनी होगी कीमत
Image Credit- MARUTI Suzuki

इसीलिए आने वाले कुछ साल में मारुति और टोयोटा के सहयोग से एक इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार कि सीधी टक्कर टाटा नेक्सान से होने वाली है. जो आज कल भारतीय बाजारों में छाई हुई है. इसीलिए कंपनी इसे बेहतर लुक और मजबूती देने में लगी हुई है. और अगर ये गाड़ी बाजार में जल्द उतरती है तो टाटा नेक्सान के बाजार पर असर जरुर देखने को मिलेगा.

यह भी देखें: Maruti Suzuki Dzire CNG Vs WagonR CNG मारुति कि इन दो गाड़ीयों में से कौन सी है आपके लिए बेस्ट, अभी देखिए दोनों की कीमत और माईलेज

Tags

Share this story