{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Maruti Suzuki की ये बेहतरीन कार देती है 30 से भी ज्यादा का माईलेज, यहां मिल रही महज इतने रुपए में, जानें कंपनी का ये धांसू ऑफर

 

Maruti Suzuki की गाड़ियां देश में अपने शानदार माईलेज के लिए जानी जाती है. साथ ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम होता है. इस वजह से भी देश के लोगों को Maruti Suzuki की गाड़ियां काफी पसंद आती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Maruti Suzuki की सबसे धांसू कार की. जो कंपनी के अनुसार आपको 30 से भी ज्यादा का माईलेज देने में सक्षम है. जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं Maruti Suzuki WagonR की. जो कंपनी कि बेस्ट सेलिंग कार है. साथ ही ये आपको बता दें कि इस कार का सीएनजी वैरियंट देश में सबसे ज्यादा बिका है.

इतने धांसू फीचर्स से है लैस Maruti Suzuki WagonR

आपको बता दें कि Maruti Suzuki WagonR की कीमत शुरू होती है 5.47 लाख रुपए से तो आपको 266 रुपए प्रति दिन में यह कार खरीदनी है तो आप इसके लिए दो लाख रुपए के डाउनपेमेंट का विकल्प चुनें. मान लिजिए आपने कार की दो लाख की पेमेंट कर दी है. और अब आप लोन लेने के इच्छुक हैं, तो बैंक से संपर्क करके कार की बाकी अमाउंट की ईएमआई बनवा सकते हैं, हमनें यहां 8.80 % की ब्याज दर पर लोन की अवधि 5 साल तय की है. जिसके बाद हमारी महीने की ईएमआई लगभग 8,164 रुपए बैठती है. अब अगर आप 8,164 रुपए को प्रतिदिन से भाग करते हैं, तो दिन के 266 रुपए बैठेंगे.

Image Credit- Maruti suzuki India

फीचर्स

इस मई में Maruti Suzuki WagonR को 38,000 रुपए तक की छूट के साथ सेल कर रही है, और इसकी कीमत 5.48 लाख रुपए से 7.20 लाख रुपए तय की गई है. वैगनआर चार ट्रिम्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है, और इसके बेस-स्पेक LXi और सेकेंड-फ्रॉम-बेस VXi ट्रिम्स पर CNG किट भी उपलब्ध है. इस कार में नई Celerio और Baleno के समान 1-लीटर (67PS/89Nm) और 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलते हैं. दोनों इंजनों में आईडल इंजन-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का प्रयोग किया गया है, और स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी भी मिलते हैं. हालांकि, इस कार की सीएनजी किट 1-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है, और यह केवल 5-स्पीड एमटी के साथ आती है.

माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki WagonR का 1-लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन पर 23.56kmpl, 1-लीटर पेट्रोल एएमटी पर 24.43kmpl, 1.2-लीटर पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन पर 24.35kmpl, 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी पर 25.19kmpl और 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पर 34.05 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में ये धांसू Bike करेगी धमाल, शानदार फीचर्स से है लैस, जानें मात्र इतनी होगी कीमत