Maruti Swift CNG: कार घर लाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा लोन, सिर्फ 16,499 रूपए में मिल रही है मारुती स्विफ्ट, जानें क्या हैं डिटेल्स

 
Maruti Swift CNG: कार घर लाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा लोन, सिर्फ 16,499 रूपए में मिल रही है मारुती स्विफ्ट, जानें क्या हैं डिटेल्स

Maruti Swift CNG के VXI और ZXI दोनों वेरिएंट मासिक सब्सक्रिप्शन लीज प्लान के तहत उपलब्ध हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी हैचबैक कार को आप मासिक सब्सक्रिप्शन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। मारुति सुजुकी ने कार सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए ALD, Oryx, Miles और Quicklize के साथ करार किया है।

Maruti Swift CNG लीज पर लेने का क्या है बेनिफिट

बिना किसी लोन और EMI के झंझट से अब आप कार घर ला सकते हैं। सब्सक्रिप्शन सर्विस के जरिए स्विफ्ट CNG को लीज पर लेने वाले ग्राहकों के पास सफेद (निजी) या ब्लैक (कंपनी लीज पर) लाइसेंस प्लेट चुनने का विकल्प होगा। सिर्फ आपको 16,499 रूपए मासिक शुल्क देना होगा। इसमें कार रखरखाव, बीमा और सड़क के किनारे सहायता जैसे पहलू शामिल हैं। ये लीज प्लान 24, 36 और 48 महीने के विकल्पों में लांच हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Maruti Swift CNG: कार घर लाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा लोन, सिर्फ 16,499 रूपए में मिल रही है मारुती स्विफ्ट, जानें क्या हैं डिटेल्स

लीज अवधि ख़त्म होने के बाद ग्राहक अन्य मारुति सुजुकी कारों में अपग्रेड कर सकते हैं। लीज की गई कार को एकमुश्त राशि में खरीद सकते हैं या लीज को बढ़ा सकते हैं। मेंबरशिप सेवा आपको बिना किसी डाउन पेमेंट, बीमा या किसी अन्य शुल्क के मिलती है। इसका मतलब है कि आपको कार के लिए हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।

आपका भुगतान ही कार के लिए पूर्ण रखरखाव, बीमा और सड़क के किनारे सहायता जैसी चीजों को कवर करेगा। मारुति सब्सक्रिप्शन सर्विस भारत में 2 साल पहले लॉन्च हुई थी। Hyundai ने मार्च में इस सर्विस को लॉन्च किया था। मारुति स्विफ्ट सीएनजी को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह दो वैरियंट VXI और ZXI में आती है।

इसे भी पढ़ें: Alto K-10 CNG: बाइक जितना माइलेज देने वाली कार आ गई, अब बार-बार पेट्रोल भराने का झंझट ख़त्म, जानें क्या है इसकी कीमत

Tags

Share this story