Home ऑटो Maruti की ये छुटकी कार मचाए धमाल! लगातार बढ़ रही है मांग,...

Maruti की ये छुटकी कार मचाए धमाल! लगातार बढ़ रही है मांग, जानें कीमत और लाजवाब फीचर्स

Maruti Ignis
Image Credit : Maruti Suzuki

Maruti Ignis: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी की होती है, तो सिर्फ एक ही नाम सबसे टॉप पर होता है, यह नाम Maruti Suzuki है. मारुति कंपनी हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. पिछले महीने नवंबर की बात करें को मारुति सुजुकी ने कुल 1,59,044 कारें बेची हैं.

इस वक्त कंपनी की  बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है, इसकी 20,945 यूनिट बिकी हैं. इसके अलावा, Alto, Swift और WagonR जैसी कारों की भी अच्छी बिक्री हुई, लेकिन इनसे अलग कंपनी की एक कार ऐसी रही, जिसकी बिक्री में 239% की हर साल बढ़ोतरी देखी गई है.

मारुति सुजुकी इग्निस की बिक्री में हर साल के आधार पर 239 प्रतिशत की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड हुआ है. पिछले महीने नवंबर 2022 में इसकी कुल 5087 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल समान अवधि यानी नवंबर 2021 में 1499 यूनिट बिक्री हुई थी.

अगर बिक्री का वॉल्यूम देखें तो यह Baleno, Alto, Swift और WagonR जैसी कारों से बहुत ही कम है लेकिन सालाना आधार पर बिक्री में बढ़त को प्रतिशत में देखा जाए तो यह बहुत अधिक है. बलेनो की बिक्री में 111%, ऑल्टो की बिक्री में 13% और स्विफ्ट की बिक्री में 4% की बढ़ोतरी में (सालाना) हुई है जबकि WagonR की बिक्री में 13% की गिरावत (सालाना) है.

Maruti Ignis Price, Engine

मारुति इग्निस की प्राइस रेंज 5.35 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह गाड़ी चार ट्रिम लेवल सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 83 पीएस/113 एनएम आउटपुट देता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.

Maruti Ignis Features

फीचर्स इसमें आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 15-इंच अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसे भी पढ़े: Maruti और Tata की कम बजट वाली गाड़ियो ने सभी कंपनियों के कर दिए चारो खाने चित, कीमत मात्र 6 लाख, जानें डिटेल्स

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट