Maserati MC20: भारतीय मार्केट में सुपरकार की कमी नहीं है. इसी बीच इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati ने अपनी नई सुपरकार MC20 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस कार को 2020 में अंतराष्ट्रिय स्तर पर उतारा था. और अब तीन साल बाद इसे भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही कंपनी ने अपनी इस कार में तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. हालांकि कंपनी की इस कार की कीमत काफी ज्यादा रखी गई है.
Maserati MC20 Engine
इस नई सुपरकार MC20 में कंपनी ने काफी तगड़ा इंजन दिया है. इसमें 3.0 लीटर V6 इंजन दिया है. ये इंजन 630 एचपी के अधिकतम पावर पर 730 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इस इंजन को 8 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं. ये बेहतरीन कार 2.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. साथ ही इस कार में 325 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान की गई है.
Maserati MC20 Exterior
कंपनी की इस बेहतरीन सुपरकार के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने कुछ एलिमेंट्स MC12 से उठाए हैं. इसमें बड़े पंखों और स्प्लिटर्स का भी इस्तेमाल किया गया है. दिखने में ये सुपरकार काफी स्टाइलिश लगती है. हालांकि इस कार में कंपनी ने एक्टिव एयरोडायनमिक्स तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया है.
Maserati MC20 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू सुपरकार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3.69 करोड़ रुपए रखी है. साथ ही इस कार का लुक और पॉवरट्रेन काफी तगड़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Renault की ये शानदार कार बिगाड़ेगी Hyundai Creta का खेल, बेहतरीन खूबियां बना देंगी दीवाना