भारतीय मार्केट में कई धांसू Cruiser bike मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक के बारे में जो इस Auto Expo 2023 में एंट्री मार सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MBP Motors जल्द ही अपनी एक 1000cc की Cruiser bike M502N को मार्केट में उतारने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. साथ ही इसमें कंपनी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है.
MBP Motors Cruiser bike Engine
आपको बता दें कि M502N 500 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन पर चलती है, जो 47 बीएचपी बनाता है. बाइक में KYB सस्पेंशन और Pirelli Angel GT टायर्स जैसे प्रीमियम पार्ट्स लगे हैं. इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले भी दिया गया है. MBP अपनी 1000 cc क्रूजर, C1002V को भी ऑटो एक्सपो में दिखा सकती है. इसको पहली बार EICMA 2022 में पेश किया गया था, और इसमें 997 सीसी वी-ट्विन इंजन मिलता है जो 94 बीएचपी और 102 एनएम टॉर्क देता है.
MBP Motors Cruiser bike Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 3 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में पेश कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आने वाली ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिससे लोग इस बाइक को बेहद ही आसान किस्तों पर अपने घर ले जा सकेंगे.
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट