Mercedes-Benz A-class Limousine भारत में लॉन्च को तैयार, आकर्षक फीचर्स की होगी भरमार

 
Mercedes-Benz A-class Limousine भारत में लॉन्च को तैयार, आकर्षक फीचर्स की होगी भरमार

ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी ए क्लास लिमोजिन को भारत में लॉन्च करने की तारीख रिवील कर दी है। मर्सिडीज-बेंज-ए-क्लास लिमोजिन 25 मार्च, 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में लॉन्च होने वाली नई मर्सिडीद-बेंज ए-क्लास तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी. ए 200, ए 200डी और भारत में बनी ए 35 एएमजी.

केबिन में फीचर्स की भरमार

केबिन में आपको आकर्षक फीचर्स की भरमार मिलेगी जिनमें एमबक्स सिस्टम शामिल है. इसके अलावा मर्सिडीज़ मी कनेक्ट सिस्टम के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, पार्क असिस्ट, ऐक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे कई आकर्षक फीचर्स मिलने का अनुमान है.

40 लाख होगी कीम

नई बेंज ए-क्लास की अनुमानित कीमत रु 40 लाख है और यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती सेडान होगी. इसका मुकाबला सेगमेंट की बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे जैसी कारों से होगा.

WhatsApp Group Join Now

और क्या है खास

पेट्रोल ए 200 के साथ 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 161 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कार के डीजल वेरिएंट को 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन मिला है जो 147 बीएचपी ताकत और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

वहीं इंजन को 7-स्पीड डीसीटी से लैस किया गया है जबकि डीजल इंजन को 8-स्पीड डीसीटी मिला है. टॉप मॉडल मर्सिडीज-एएमजी ए 35 को ज्यादा दमदार 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 302 बीएचपी और 400 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार सिर्फ 4.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है. वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 225 किमी/घंटा है.

यह भी पढ़ेंः

यह भी पढ़ेंः आकर्षक लुक और कम कीमत के साथ Tata Motors की ‘Safari’ री-लांच

Tags

Share this story