Mercedes Benz: नए रूप में धमाल मचाएगी जीएलए और जीएलबी कार, जबरदस्त होंगे फीचर्स

 
Mercedes Benz: नए रूप में धमाल मचाएगी जीएलए और जीएलबी कार, जबरदस्त होंगे फीचर्स

Mercedes Benz: Mercedes India की कई धांसू लग्जरी गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मर्सीडिज जल्द ही नए रुप में अपनी GLB और GLA को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.

Mercedes Benz

आपको बता दें कि इन एसयूवी कारों में बाहरी तौर पर सिग्नेचर ग्रिल, बंपर और हेडलैंप दिए गए हैं. दोनों एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी हेडलैंप और व्हील आर्च अब कार के बाहरी रंग के समान दिया गया है. साथ ही इसमें एक एएमजी लाइन भी दी गई है जिसमें एक अग्रेसिव बम्पर डिज़ाइन, फ्लैट बॉटम स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, चारों ओर एएमजी लोगो और बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mercedes Benz Features

अब आपको बता दें कि इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की ट्विन स्क्रीन को अब इंफोटेनमेंट को वायरलेस कनेक्टिविटी और अपडेटेड यूआई से लैस किया गया है. दोनों ही एसयूवी में ज्यादा आरामदायक सीटें, लेदर स्टीयरिंग व्हील, हाई-बीम असिस्ट और स्टैंडर्ड तौर पर एक रिवर्सिंग कैमरा मिलता है. इसके अलावा AMG लाइन वेरिएंट में हीटेड स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं.

Mercedes Benz Powertrain

कंपनी की दोनों एसयूवी में अब प्लग-इन और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों दिए गए हैं. माइल्ड-हाइब्रिड इंजन में एक बेल्ट से चलने वाले स्टार्टर-जनरेटर को 48V बैटरी के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने कहा है अब इसमें 10hp की अधिक पॉवर मिलेगी. प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट में अब 60 किमी से अधिक की यात्रा की जा सकेगी. इसमें अब 22kW का बैटरी पैक दिया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इन गाड़ियों की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Mercedes AMG EQS 53 पलक झपकते ही फुर्र हो जाती है मर्सीडीज की नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत

Tags

Share this story